कविता

स्थापित जिंदगी

वे भारत के सबसे पुरानी

राजनीतिक पार्टी ‘काँग्रेस’ की

कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्षा हैं,

जो कि उनके सुपुत्र द्वारा

पद छोड़ने के कारण

एतदर्थ संभालनी पड़ी ।

इटली के एक गाँव में जन्म ।

उनके माता-पिता

गाँव के अत्यंत साधारण व्यक्ति में एक।

वे अंग्रेजी भाषा में

डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने के प्रसंगश:

कैम्ब्रिज में पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाती

यानी प्रियदर्शिनी इंदिरा

और फिरोज़ गाँधी के पुत्र

‘राजीव’ के संसर्ग में आई,

जिनसे यह रिश्ता

कालांतर में

प्रेम और विवाह में तब्दील हुई ।

माँ की निर्मम हत्या के बाद

राजीव गाँधी भी देश के प्रधानमंत्री बने,

फिर 1991 में माँ की भाँति

वे भी शहीद हो गए,

तब सोनिया गाँधी जी

पूरी तरह से टूट गयी,

परंतु अपनी दोनों संतान लिए

वे भारत की ही रह गयी !

पहली दफ़े

कांग्रेस की 19 वर्षों तक

नेतृत्व सँभाली,

जब सीताराम केसरी जी के हाथों

कांग्रेस की पकड़

ढीली होने लगी थी !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.