सेना न टायर्ड होती है, न ही रिटायर्ड
हम ‘प्रशिक्षित’ हो चुके हैं,
किंतु ‘शिक्षित’
अबतक नहीं हुए हैं….
आलू टिक्का….
एक खाद्य-सामग्री
बहन ने ‘लाई’
यानी ‘लाड़ू’ में
खाने के लिए बनाई है,
लेकिन मैंने ये सब
चाय के साथ
सेवन कर गया!
73वें भारतीय सेना दिवस पर
सभी तरह के सैनिकों
और उनके परिवारजनों को
सादर नमन;
सेनाएँ न टायर्ड होती हैं,
न रिटायर्ड….
सनातन संस्कृति लिए
वैज्ञानिक पर्व
‘मकर संक्रांति’ की
शुभमंगलकामनाएँ….
चूड़ा-दही,
गुड़-तिलकुट,
तिलवा-नमकमिर्च !
लगातार दूसरी बार
मेरे पिताजी के नाम भी
अन्य रिकार्ड के साथ
‘लिम्का बुक’ में दर्ज।