अन्य बाल साहित्य

मेरा नाम चैपलिन

मुझे बारिश में भींगना अच्छा लगता है,
क्योंकि कोई तब मेरे आंसू देख नहीं सकता है !
16 अप्रैल यानी महान हास्य कलाकार चार्ली चैपलिन का जन्मदिवस है । हॉलीवुड के मूक फिल्मों के विदूषक चार्ली चैपलिन को हिंदी में आवाज और अभिनय दिया– श्रीमान राज कपूर ने।

‘मेरा नाम जोकर’ का जोकर की भूमिका में राज कपूर ने बिल्कुल ही चार्ली को जिया है । राज कपूर के पोते रणवीर कपूर ने इसे ‘बर्फी’ में जिया है । वॉलीवुड में अभिनेत्रियों ने भी चार्ली के अभिनय को जी हैं, यथा:- मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी, तो अन्यार्थ फ़िल्म में विद्या बालन !

चार्ली का जीवन अभावों में बीता, द्रष्टव्यश: …..
*माँ-पिता के जीवित रहते भी अनाथालय गया,
*माँ-पिता को अलग होते देखा,
*सौतेली माँ की अत्याचार देखा,
*बाल्यावस्था में ही पिता की दर्दनाक मौत देखा,
*स्वयं की शादी भी टूटते देखा,
*कई मुक़द्दमें भी झेला,
*हिटलर की रूपाकृति पर धमकियाँ भी झेलें,
*आजन्म दुःख और उपहास पाया….

— तब कहीं जाकर वे चार्ली चैपलिन बन पाए ! उन्होंने खुद कहा है– “मुझे बारिश में भींगना अच्छा लगता है, क्योंकि कोई तब मेरे आंसू देख नहीं सकता है ।” चार्ली चैपलिन को जन्मदिवस पर सादर सुमन और विनम्र श्रद्धांजलि….

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.