अन्य लेख

सचिन, सचिन और सचिन

सचिन, सचिन, सचिन….
पेवेलियन से जब आती थी आवाज, तब 10दुलकर (Ten दुलकर) जड़ देते थे शतक ! आप जीवन के शतक लगायें, अनंत शुकामनाएँ….

कोरोना कहर के बीच घर पर इस लॉकडाउन में सुरक्षित और संयमित जीवन बिताते हुए भारतरत्न सचिन रमेश तेंदुलकर को जन्मदिवस पर सादरनाएँ कि वे देश के लिए हमेशा काम आते रहे ! अंग्रेजी में लिखित और हिंदी में अनूदित उनकी आत्मकथा यानी दोनों पुस्तक मेरे पास है।

अभी सभी तरह के समारोह बंद हैं। कोरोना कहर में हमसब गंभीर कष्ट में हैं, खासकर मेरे परिवार तो कष्ट में है और जब मन तथा तन विषाद में हो, तो क्या शुभकामना दूँ कि इस दुःखद अवधि में मेरे घर पर भी किसी ने जन्मदिवस नहीं मनाये हैं ! शायद अगले साल मनाएंगे !

आज मित्र श्रीमती नेहा कुलकर्णी का भी जन्मदिन है। अगर शुभकामना न दूँ, तो आप रूठ जाएंगे…. इसलिए ‘कोरोना’ से बचते-बचाते तथा सोशल डिस्टेंसिंग में रहते हुए 24 किलोमीटर दूर से या फिर 2400 किलोमीटर दूर से, किन्तु आपको ‘दिल’ से जन्मदिवस (24 अप्रैल) की शुभकामनाएं ! यह क्या संयोग है कि सचिन सर का जन्मदिन भी इसी तारीख को है।

24 अप्रैल यानी भारतरत्न श्री सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्मदिवस है । स्वस्थ, सानंद और शतायुजीवी होने को लेकर अनंत एवं हृदयश: शुभमंगलकामनायें ! ध्यातव्य है, क्रिकेट के ‘भगवान’ 6 साल तक माननीय राज्यसभा में रहे । सदन में उपस्थिति अत्यल्प (बहुत कम) थी । पुन: राज्यसभा हेतु ‘मनोनीत’ नहीं हो पाए । कारण जो रहा हो !

भारतरत्न सचिन तेंदुलकर और हमेशा मुस्कराती चेहरा चस्पायी नेहा कुलकर्णी जी के जन्मदिन पर सादर अभिनन्दन और शुभकामनाएं….

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.