कवितापद्य साहित्य

मदद का हाथ साझा करने का समय है दोस्तों

आपसी मतभेद छोड़

अभी साथ निभाने का समय है दोस्तों!

अरे तर्क वितर्क में क्या रखा

अभी कोरोना से लड़ाई का समय है दोस्तों!

सारे गिले शिकवें मिटा

अब एक दूसरे को, मुस्कुरा के अपनाने का समय है दोस्तों!

सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर,

मदद का हाथ साझा करने का समय है दोस्तों!

कोरोना से इस महायुध्द में

अपनी अच्छाइयों से सबका दिल जीत जाने का समय है दोस्तों!

बहुत भाग दौड़ कर ली

अब रोग प्रतिरोधक शक्ति और हिम्मत बढ़ाने का समय दोस्तों!

आशावादी दृष्टिकोण, योग और अनुशासन से

इस महामारी को हराने के समय है दोस्तों!

इस आपत्ति की घड़ी में कितने जीवन चले गए

इस घड़ी, एक दूसरे का सहयोग करने का समय है दोस्तों!

क्या पता कितना जीवन बचा है

अब सिर्फ इंसानियत का धर्म पालन करने का समय है दोस्तों!

~ रूना लखनवी

रूना लखनवी

नाम- रूना पाठक उप्पल (रूना लखनवी) पता- दिल्ली, भारत मैंने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है। वर्तमान में, मैं एक फार्मास्युटिकल कम्पनी में वरिष्ठ प्रबंधक की तरह कार्यरत हूँ। साहित्यिक उपलब्धि :- वूमेन एकस्प्रेस, दक्षिण समाचार प्रतिष्ठा, आज समाचार पत्र , कोलफील्ड मिरर , अमर उजाला काव्य (ऑनलाइन) , पंजाब केसरी (ऑनलाइन) , मॉम्सप्रेस्सो में कविताएँ, लघु कथा कहानी, स्वतंत्र अभिव्यक्ति की रचनाएँ प्रकाशित। सम्पर्क https://www.facebook.com/Runa-Lakhnavi-108067387683685 सम्मान: 1. मॉम्सप्रेस्सो हिन्दी लेखक सम्मान; 2. राष्ट्रीय कवयित्री मंच- नारी शक्ति सम्मान 2020 3. साहित्य संगम संस्थान- सम्मान 4. अभिनव साहित्यिक मंच - सम्मान