भारत माता राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न
गुजरात प्रदेश इकाई भारत माता अभिनंदन संगठन गुजरात के अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद पटेल, द्वारा भारत माता कवि सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री पी डी मित्तल अध्यक्ष भारत माता अभिनंदन संगठन हरियाणा उपस्थित थे और उन्होंने कवि सम्मेलन का उद्घाटन किया, इन्होने कवियों को आशिर्वाद प्रदान किया और अध्यक्ष श्री महात्मा गांधी साहित्य संस्थान, अध्यक्ष श्री गुजरात भारत माता अभिनंदन संगठन के डॉ गुलाब चंद पटेल जी के इस आयोजन की सराहना की,
इस कार्यक्रम में सरस्वती वंदना डॉ प्रीति पटेल गुजरात द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम का संचालन श्री वीना अडवाणी नागपुर और विकास जी हरियाणा द्वारा किया गया,
इस कार्यक्रम में अतिथियों का शाब्दिक स्वागत अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल द्वारा किया गया,
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ घनश्याम भारती जी गढा कोटा शासकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे और उन्होंने कवियों को आशिर्वाद प्रदान करके इनका उत्साहवर्धन किया, अध्यक्ष श्री डॉ गुलाब चंद पटेल जी के इस उम्दा कार्यक्रम के लिए सराहना की
दूसरे विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ मंजू रानी जी दिल्ली विश्व विद्यालय उपस्थित थे और उन्होंने कवियों को प्रोत्साहित किया
इस कार्यक्रम में कुल मिलाकर 75 कवि पूरे भारत देश से जुड़े हुए थे
भारत माता अभिनंदन संगठन हरियाणा द्वारा भारत माता दिवस पर चतुर्थ कार्यक्रम भिवानी हरियाणा के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था
अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर के डॉ गुलाब चंद पटेल जी ने गुजराती मे भी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिस मे कुल मिलाकर 61 कवि जुड़े हुए थे
प्रथम क्रम पर विजेता कवि को रुपया 2100 की राशि, द्वितीया क्रम को रुपया 1100 की धन राशि तथा तृतीय क्रम को रुपया 500 की धन राशि प्रदान की जाएगी
हिंदी भाषा के विजेता प्रथम कवि को चांदी का सिक्का भारत माता के चित्र से अंकित प्रदान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में अंत में आभार व्याप्त कोषाध्यक्ष एवं एडवोकेट श्री कांति भाई पटेल द्वारा किया गया . राष्ट्र गान वंदे मातरम प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम पूर्ण घोषित किया गया
डॉ गुलाब चंद पटेल