समाचार

संजय वर्मा”दृष्टि” को श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान

श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान

गोवा इकाई साहित्य संगम संस्थान द्वारा मनावर जिला धार के संजय वर्मा”दृष्टि” को श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

IND-24 सेटेलाईट हिंदी न्यूज चैनल से सम्मानित
मध्यप्रदेश -छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय सेटेलाइट हिंदी न्यूज चैनल के 7 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट हायर सेकेंड्री स्कूल मनावर में भव्य उदघाटन और गरिमामयी उपस्थिति में सांसद ।महोदय माननीय छतर सिह दरबार,विधायक माननीय डॉ हीरालाल अलावा विधायक मनावर,एस डीएम साहब, एसडीओपी साहब तहसीलदार,साहब,नायाब तहसीलदार साहब,प्रवीण जी खारीवाल स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष मप्र,प.छोटू जी शास्त्री धार जिले पत्रकार संघ नवीन पुरोहित जी चैनल हेड भोपाल आदि विशेष अतिथियों की उपस्थिति ,पत्रकार,गण मान्य लोगों की उपस्थिति में मनावर जिला धार में उकृष्टता एवं कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में सेटेलाइट हिंदी न्यूज चैनल आय एन डी 24 की टीम एवं रिपोर्टर श्री अनिल तोमर के द्वारा मनावर जिला धार मप्र के संजय वर्मा”दृष्टि” को राष्ट्रीय अंतररास्ट्रीय स्टार पर 5000 काव्य रचनाओं का प्रकाशन,104 सम्मान से सम्मानित होकर साहित्य  सेवा चार दशक से भी ज्यादा साहित्य सेवा के लिए एवं कोरोना संक्रमण काल मे लोगो को वेक्सिननेसन के प्रति जागरूकता लाने हेतु  सम्मानित किया जाकर सम्मान पत्र से विभूषित किया गया।
मुक्त कविता लेखन में संजय वर्मा”दृष्टि”को सम्मान
हिन्दी महोत्सव 2021 के अंतर्गत 27 सितम्बर 2021 को  आयोजित मुक्त कविता लेखन प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागी संजय वर्मा”दृष्टि” मनावर जिला धार मप्र को मुक्त कविता लेखन में सराहनीय  सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ये हिंदी महोत्सव एक माह तक आयोजित होगा।देश विदेश के विभिन्न देशों से इस प्रतियोगिता में कई रचनाकारों ने भाग लिया उनमें से श्रेष्ठ लेखन में 28रचनाकारों को पुरस्कृत किया गया।हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी महोत्सव 30 तारीख तक मनाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दृष्टि” की रचनाएं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं  में प्रकाशित होती रहती है।राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 106सम्मान प्राप्त ही चुके है।चार दशक से अधिक से साहित्य सेवा निरंतर है।
सुझाव लेखन में संजय वर्मा”दृष्टि”को सम्मान
हिन्दी महोत्सव 2021 के अंतर्गत 29 सितम्बर 2021 को  आयोजित सुझाव लेखन प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागी संजय वर्मा”दृष्टि” मनावर जिला धार मप्र को सुझाव लेखन में सराहनीय  सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।देश विदेश के विभिन्न देशों से इस प्रतियोगिता में कई रचनाकारों ने भाग लिया उनमें से श्रेष्ठ  सुझाव लेखन में 31रचनाकारों को पुरस्कृत किया गया।हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी महोत्सव 30 तारीख तक मनाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा”दृष्टि” की रचनाएं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं  में प्रकाशित होती रहती है।राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 108 सम्मान प्राप्त हो चुके है।चार दशक से अधिक से साहित्य सेवा निरंतर है।
अनुभव लेखन में संजय वर्मा”दृष्टि”को सम्मान
हिन्द महोत्सव 2021 के अंतर्गत 30 सितम्बर 2021 को  आयोजितअनुभव लेखन की अंतिम प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागी संजय वर्मा”दृष्टि” मनावर जिला धार मप्र को अनुभव लेखन में सराहनीय  सम्मान पत्र प्रदान किया जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।देश  के विभिन्न प्रदेशों से इस प्रतियोगिता में कई रचनाकारों ने भाग लिया उनमें से श्रेष्ठ लेखन 30 रचनाकारों को पुरस्कृत किया गया।

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /antriksh.sanjay@gmail.com 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच