कविता

अधूरा इश्क़

अधूरा इश्क़
एक लंबे इंतज़ार के बाद,
फिर से वही इंतज़ार का आलम…
ना ख़्वाब ही पूरे हुए
ना नींद ही मुक्कमल हुयी,
दिल तड़पता हर आह में
फिर भी होता है पूरा -पूरा
ये अधूरा इश्क़… ये अधूरा इश्क़

अधूरा इश्क़
देता तूफान में ताकत
अंधेरे में एक रोशनी पुंज
पृथ्वी के एक छौर तक जाने
ओ आने की शक्ति
जीती हरपल तुझे प्रतिपल
फिर भी तड़पाता पल- पल
ये अधूरा इश्क़… ये अधूरा इश्क़

अधूरा इश्क़
एक तारे की तरह चमकता,
मुझे खुशी और आनंद से भरता,,
और बढ़ती ज़िन्दगी की रंगीनियाँ…
अचानक आ पड़ती हैं
यथार्थ के धरातल पर
होता फिर लहूलुहान
ये अधूरा इश्क़… ये अधूरा इश्क़

अधूरा इश्क़
है अजब दास्ताँ कशमकश की
मुहब्बत की रौशनी में,
हम जी रहे हैं, तेरे बगैर भी
क़यामत से पहले ये तो बताना
तेरे नए घर का पता क्या है
हो रोज-ए-क़यामत ही पूरा
ये अधूरा इश्क़… ये अधूरा इश्क़

— चन्द्रकांता सिवाल “चन्द्रेश”

चन्द्रकान्ता सिवाल 'चंद्रेश'

जन्म तिथि : 15 जून 1970 नई दिल्ली शिक्षा : जीवन की कविता ही शिक्षा हैं कार्यक्षेत्र : ग्रहणी प्ररेणास्रोत : मेरी माँ स्व. गौरा देवी सिवाल साहित्यिक यात्रा : विभिन्न स्थानीय एवम् राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित कुछ प्रकाशित कवितायें * माँ फुलों में * मैली उजली धुप * मैट्रो की सीढ़ियां * गागर में सागर * जेठ की दोपहरी प्रकाशन : सांझासंग्रह *सहोदरी सोपान * भाग -1 भाषा सहोदरी हिंदी सांझासंग्रह *कविता अनवरत * भाग -3 अयन प्रकाशन सम्प्राप्ति : भाषा सहोदरी हिंदी * सहोदरी साहित्य सम्मान से सम्मानित