बारह साहित्य साधक हुए सम्मानित

सम्मानित होने वाले महानुभाव हैं –
डॉ. संध्या एस. (कोच्चीन- केरल), डॉ. रश्मि रविंद्रन (कोच्चीन -केरल), जय किशन भदानी (बीकानेर- राजस्थान), डॉ. स्यादा साबा क्वाद्री (हैदराबाद -तेलंगाना), अशोक कुमार यादव (अलवर- राजस्थान), डॉ. अर्चना प्रकाश (लखनऊ- उत्तर प्रदेश), जे. के. संघवी (थाने -महाराष्ट्र), गोवर्धन दास बिन्नानी ‘राजा बाबू’ (बीकानेर- राजस्थान), श्रीमती आशा सिंह (फिरोजाबाद- उत्तर प्रदेश), सविता मिश्रा ‘अक्षजा’ (आगरा -उत्तर प्रदेश), विनोद कुमार सीताराम दुबे (मुंबई -महाराष्ट्र), अशोक अश्रु विद्यासागर (आगरा -उत्तर प्रदेश) आदि।
बृजलोक साहित्य- कला- संस्कृत अकादमी आर्थिक संकट से जूझ रही है, इसलिए इस बार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर जो सम्मानित राशि रखी गई थी, वह किसी को भी प्रदान नहीं की गई । आगामी कार्यक्रमों में पुनः सम्मानित राशि के प्रावधान को लागू करने का प्रयास किया जायेगा । कुल मिलाकर उपर्युक्त कार्यक्रम सफल रहा ।