कविता

जीवन सुखमय होगा

सीधा साधा सरल तरीका है
बस! जरुरत है हमें अपनाने की
जीवन में ईमानदार से उतारने की।
सादा जीवन उच्च विचार का
सतत नियम बनाइए,
दया धर्म, सेवा, संस्कृति का भाव
हमेशा जागृति रखिए।
भेदभाव से दूर रहें
सबके हित का काम करें
हर प्राणी में ईश्वर है
इसे याद रखें।
न कोई अपना,न ही पराया है
सबको अपना समझें।
आप कुछ नहीं मात्र कठपुतली हैं,
जो कुछ भी हो रहा है
उसे ईश्वर की इच्छा मानें।
न खुद को,न औरों को, न ही किस्मत को
कभी दोषी मानें,
ईश्वर पर भरोसा रखिए
इस जीवन को उपहार मानिए,
अपने आराध्य का सदा ध्यान रखिए
सदा खुश रहें, मस्त रहें
विश्वास कीजिए
जीवन सुखमय होगा।

*सुधीर श्रीवास्तव

शिवनगर, इमिलिया गुरूदयाल, बड़गाँव, गोण्डा, उ.प्र.,271002 व्हाट्सएप मो.-8115285921