हालात
छूटे क्यों हैं सपने सारे हैं मारे विपदाओं से
धरा प्रकोपित और हवाएं हैं विषम आपदा से
भरे हैं घर आंगन क्रोधित हैं फिजाओं से
जले हैं पुरखों के इतिहास की जबान विषैले बयानों से
संयम और धर्म से दूर हो रहे हैं राहें ईमान से
जला के क्यों खुश हो रहें हो अपना आशियाना
अपने ही हाथों से
समय हैं अभी भी रात हो जाओ देश प्रेम के अफसानों से
खुशी कहां से पाओगे जब खुशियां नहीं बांटेंगे अपने हाथ से
क्यों दूर जा रहे हो अपने माजी के असूलो के असूल से
आओ आज प्रण ये लें नहीं जुकेंगे नहीं जुकाएंगे किसी को अपने वजुदो से
— जयश्री बिरमी