लघुकथा

झूठी इज्ज़त

पार्टी पूरे जोरों शोरों पर थी। शीना की सभी सहेलियां और अड़ोस पड़ोस की औरतें उसकी तारीफ़ करते नहीं थक रही थी। “आख़िर आज के मॉडर्न जमाने में घर के बड़े बुजुर्गों को कौन इतना मान सम्मान देता है भला, और तुमने तो अपने ससुर जी के 70वें जन्मदिन की इतनी बड़ी पार्टी आयोजित की”, कहते हुए सामने वाली आंटी जी ने शीना को ढेरों आशीर्वाद दियें। जमकर फोटोशूट भी हुआ। ससुरजी के चरण स्पर्श कर शीना और पति श्याम ने आशीर्वाद लिया। उनके पैर बहुत गर्म थे, शायद उनको तेज़ बुखार था। पार्टी खत्म होते ही उन्हें स्टोर रूम में सोने को भेज दिया गया।
शीना ने तुरंत सभी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की और ससुर जी को दवाई दिए बगैर ही सोने चली गई।
— पिंकी सिंघल

पिंकी सिंघल

अध्यापिका शालीमार बाग दिल्ली