कविता

भारतीय नववर्ष

अंग्रेजी नववर्ष,धूमधाम से मनाया
आज गुड़ी पड़वा, का दिन आया
अपने त्यौहार पर, मेरा मन हर्षाए
भारतीय नववर्ष,की शुभकामनाएं

चैत्र नवरात्रि की,शुरुआत आज से
संवत्सर २०८०‌ , प्रभावी आज से
केसरिया पताका, हर घर फहराए
भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं

ढोल नगाड़ों से, स्वागत तुम्हारा
रोशनी, पटाखों का, सुंदर नजारा
उमंग और उल्लास, घर-घर समाए
भारतीय नववर्ष, की शुभकामनाएं

सुख, समृद्धि की, मनोकामना है
बेहतर स्वास्थ्य की, प्रभु वंदना है
देश प्रगति पथ पर , बढता जाए
भारतीय नववर्ष, की शुभकामनाएं

विश्व के सबसे, बड़े लोकतंत्र हम
कभी अपनी संस्कृति, न भूलें हम
भावी पीढ़ी को, संस्कार सिखाएं
भारतीय नववर्ष, की शुभकामनाएं

देसी उत्पादों को, प्रोत्साहन देकर
विदेशी बाजारों को ठेंगा दिखाकर
आर्थिक गुलामी से, पीछा छुड़ाएं
भारतीय नववर्ष, की शुभकामनाएं

शक्ति की उपासना, का यह दिन है
मां की आराधना, का यह दिन है
नारी शक्ति का , परचम लहराये
भारतीय नववर्ष, की शुभकामनाएं
भारतीय नववर्ष, की शुभकामनाएं

— नवल अग्रवाल

नवल किशोर अग्रवाल

इलाहाबाद बैंक से अवकाश प्राप्त पलावा, मुम्बई