समाचार

श्रीमती प्रिया वछानी महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत

बाल मनोविज्ञान, एक गम्भीर विषय जिसमें हम छोटे बच्चों की मानसिकता समझ सकते है, बच्चे देश का भविष्य होते है, बालकों के भली प्रकार से लालनपालन करने पर ही उनकी युवावस्थामें सुचारू जीवन और सफल शिक्षण के लिए बालमनोविज्ञान की आवश्यकता है, इसी बात को गम्भीरता से लेते हुये उल्हासनगर की रहिवासी साहित्यकार व लेखिका श्रीमती प्रिया वछानी द्वारा एकल कहानी संग्रह सिंधी भाषा में जिसका नाम ” नंढडियुन अखिडियुन सां ” लिखा गया जिसमें बाल मनोविज्ञान पर आधारित कहानीयांं प्रकाशित की गई,
उक्त कहानी संग्रह के लिये महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा उल्हासनगर की एकमात्र सिंधी बाल मनोविज्ञान विषय पर लिखने वाली महिला लेखिका श्रीमती प्रिया वछानी जी को साल 2022-2023 के लिये 25,000 रुपये इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा।
गौरतलब हो कि, श्रीमती प्रिया वच्छानी जी जिनकी साहित्यिक उपलब्धियां देश व विदेश, जापान तथा कनाडा के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित होती है, आकाशवाणी रेडियो पर नियमित कार्यक्रम प्रायोजित होते है,
साथ ही विश्व हिंदी लेखिका मंच द्वारा “महादेवी वर्मा शक्ति सम्मान” पुरस्कार, दतिया की मधुकर संस्था द्वारा “शब्द मधुकर सम्मान” पुरस्कार, उम्मीद की किरण साहित्य मंच द्वारा “साहित्य तुलसी सम्मान” पुरस्कार, झांसी से प्रकाशित “जय विजय” पत्रिका द्वारा ” उत्कृष्ट साहित्य सेवा रचनाकार” सम्मान, रायपुर से “नवरंग काव्य विभूति सम्मान”, नाथद्वारा साहित्य मंडल द्वारा “काव्य भूषण” सम्मान, काव्य रंगोली पत्रिका द्वारा “साहित्य भूषण सम्मान “, जय विजय पत्रिका द्वारा “जय विजय रचनाकार सम्मान” ऐसे अनेकों पुरस्कारों के साथ दिलेर सिंधी द्वारा कराया गए सिंधी वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट में “बेस्ट स्पीकर ” अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी है,
इनके द्वारा लिखी कहानी “दरवाज़ा” पर बनी शार्ट फ़िल्म को “मातृभारती शार्ट फ़िल्म कांटेस्ट” में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था,
हाल ही में उनके द्वारा लिखित सिंधी एकल कहानी संग्रह ” नंढडियुन अखिडियुन सां ” जो बाल मनोविज्ञान पर आधारित कहानीयांं है उसे महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया,
श्रीमती प्रिया वछानी जी द्वारा “अणपूरियू ख्वाहिशूं” लेख संग्रह प्रकाशित है तथा एक सिंधी नॉवेल प्रकाशन में
15 से ज्यादा लिखित हिंदी सांझा संग्रह में कविताएं प्रकाशित हुयी हैं।

*प्रिया वच्छानी

नाम - प्रिया वच्छानी पता - उल्हासनगर , मुंबई सम्प्रति - स्वतंत्र लेखन प्रकाशित पुस्तकें - अपनी-अपनी धरती , अपना-अपना आसमान , अपने-अपने सपने E mail - [email protected]