विश्वास
मन में हो आत्मविश्वास,
चाहें हो कितना भी अंधकार |
पथरीली राहों पर चलकर,
मंजिल को पाना चाहिए ||
जीवन में सुख दुख आते ,
मगर उनसे घबराना नहीं चाहिये |
परिस्थिति बदलेगी जरूर,
यह विश्वास रखना चाहिए ||
मन में हो सपना पूरी करने चाह,
राह अपनी बनती चली जाती |
पथ पर अगर हो अंधकार,
प्रकाश के लिए दीप जलाना चाहिए ||
बहन ,बेटी पर दहेज के लिये,
हो रहे अत्याचार के खिलाफ |
नारी के अधिकारों के लिये ,
सबको आवाज उठानी चाहिए ||
जिस देश में हमने जन्म लिया,
देश का कर्ज चुकाना चाहिए ,
दुश्मन देखे हमारे देश की तरफ |
देश से बाहर निकाल देना चाहिए ।
— पूनम गुप्ता