समय
समय
“मैडम प्लीज, आप समय का ध्यान रखा कीजिए। अक्सर आप लेट आती हैं। इस वजह से सबको असुविधा होती है।” स्टाफ बस का ड्राइवर बोला।
“क्या भैया, दो ही मिनट तो लेट हुई हूँ।” मैडम ने कहा।
“मैडम आपके लिए बस दो ही मिनट है पर यहांँ बस में 25 और लोग भी बैठे हैं, जो आपकी वजह से अपना दो-दो मिनट खराब कर चुके हैं। आपके दो मिनट से इन सबके 50 मिनट खराब हुए। इसलिए प्लीज़ आप… बाकी सब लोगों से भी मेरा रिक्वेस्ट है कि समय पर बस स्टाप पहुँच जाएँ।” बस ड्राइवर ने आग्रहपूर्वक कहा।
“सॉरी भैया। आइंदा आपको शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।” मैडम ने मुस्कुराते हुए कहा।
_ डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़