दोस्त और दौलत
उम्मीद बनाएं रखने में,
दोस्तों की बड़ी अहमियत है।
वफ़ा का रहस्य तो,
बस गरीब दोस्तों के यहां मिलता है,
यही जिंदगी की सबसे बड़ी इबादत है,
हम कह सकते हैं,
सबसे उम्दा ताकत है।
उम्मीद बनाएं रखने में,
ऐसे गरीब दोस्तों से मदद मिलती है।
ख़ज़ाने हैं जिनके पास,
उनसे बस फजीहत ही हमेशा,
आतीं जातीं रहतीं हैं।
वक्त आने पर सारी दुनिया,
अक्सर दूरी बना लेते हैं।
वफ़ा को सच्चे दोस्त ही,
सम्भालकर चलते हैं।
नजदिकियां बढ़ाने में,
धन-दौलत की सोहबत देखते हुए आगे बढ़ते हैं लोग।
सही और कमाल के रिश्ते को,
गरीब दोस्त ही बढ़ाते हुए,
नया इतिहास लिखते हैं।
आगे बढ़ने में इन्सानियत को,
सच्चा दोस्त ही बुलन्दी पर पहुंचाता है।
खुशियां समेटने में लगे हुए लोगों को,
बस वक्त अच्छा रहने तक ही,
दोस्त से दोस्ती करने का इल्म सही वक्त पर पता चल जाता है।
— डॉ. अशोक, पटना