अबकी बार…
सुनो इस बार जब आना
मेरी आँखों को नींद दे जाना
अपलक जो रहती है तुम बिन
उनमें सपन सलोने दे जाना।
मेरी वेणी के फूलों को
अबकी बरस भी सुलझाना
सूख गए वह गजरे सारे
उनमे फिर प्राण भर जाना।
टूट गई थी ज़ब वो चूड़ी
थामी थी जो मेरी कलाई
अबकी बार भी इस कलाई पर
वही निशान फिर दे जाना।
अपने स्पर्श से फिर अबकी
वही उष्णता दे जाना
माथे की बिंदी जो लगी शर्ट पर
उसे यूं ही तुम ले जाना।
अबकी बार जब तुम आना
एक अदद निशानी दे जाना
बगिया में जैसे खिले सुमन
अंगना में भी सुमन खिला जाना।
— सविता सिंह मीरा