आदर्श भारतीय
‘अगस्त’ की समाप्ति
और सितम्बर माह का आरंभ !
भारत में ‘कोरोना’ महामारी से
मृत्युदर काफी घटी है,
तो स्वस्थता दर अत्यधिक बढ़ी है ।
अनलॉक 4 के साथ लोग
सामान्य जीवन जीने की तरफ
लौट रहे हैं,
तो उच्च शिक्षा हेतु
मार्ग प्रशस्त हो रहे हैं,
बावजूद हमें सावधानी बरतनी ही है,
अन्यथा सावधानी हटी,
दुर्घटना घटी !
यह कथ्य ‘तथ्य’ बन
चरितार्थ हो सकती है !
‘कोरोना’ के विरुद्ध
अभी तक टीका ईजाद नहीं हो पाई है,
सिर्फ इस पर कार्य ही चल रही है ।
सितम्बर माह की 5वीं तारीख
शिक्षाविद राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन की
जन्म-जयंती लिए है,
तो इसी तारीख को
दुनिया की माँ ‘मदर टेरेसा’ की
पुण्यतिथि भी है !
कोरोनाकाल में
डॉ. राधाकृष्णन के ज्ञान
और मदर टेरेसा की सेवाभाव को जोड़ते हुए
आदर्श भारतीय होने का
उदाहरण पेश करने होंगे !