बताओ क्या है कविता?
किसी की मूक है कविता
किसी की भूख है कविता
किसी की आस है कविता
किसी की प्यास है कविता
किसी की चाह है कविता
किसी की राह है कविता
किसी का दिन है कविता
किसी की रात है कविता
किसी का अन्त है कविता
किसी की आदि है कविता
किसी का शोक है कविता
किसी का शौक है कविता
किसी का ख़्वाब है कविता
किसी का राग है कविता
किसी की खोज है कविता
किसी की योग है कविता
किसी की शोध है कविता
किसी की बोध है कविता
किसी की मोच है कविता
किसी की लोच है कविता
किसी का रंग है कविता
किसी का ढंग है कविता
किसी का दु:ख है कविता
किसी का सुख है कविता
किसी का प्यार है कविता
किसी का ज्वार है कविता
किसी का आज है कविता
किसी का ताज है कविता
किसी का हल है कविता
किसी का कल है कविता
किसी की टोन है कविता
किसी की फोन है कविता
करे सवाल आधुनिकता
किसी की कौन है कविता?
किसी की खरी खोटी या?
किसी की रोजी रोटी या?
किसी की खेतीबाड़ी या?
किसी की फुलवारी या?
किसी की शौर्य गाथा या?
किसी की लाचारी या?
किसी की बेटी है कविता,
किसी की महतारी या?
साहित्य-समाज है कविता
लोक-लिहाज है कविता
संप्रेषण-शक्ति है अथवा
भावाभिव्यक्ति है अथवा
कवि की उर में उपजी
अलग सी वस्तु है कविता?
बताओ क्या है कविता ?
— नरेन्द्र सोनकर