उपन्यास अंश

उपन्यास : देवल देवी (कड़ी 41)

37. बलात् समर्पण की रात्रि

देवलदेवी फूल, कलियों, रत्न और जवाहरात से सजी शय्या पर बैठी है। उसकी देह इत्र की खुशबू से महक रही है। उसकी देह पर सोलह श्रंगार किए गए हैं और विभिन्न प्रकार के गहनों से सजाया गया है। कक्ष में इत्र और गुलाबजल की महक बिखरी हुई है। आज दोपहर उनका निकाह शहजादे के साथ किया गया है। राजकुमारी ने अपने कोमल हृदय पर पत्थर रखकर इस निकाह को स्वीकार किया है। वह पास में खड़ी अपनी सखी प्रमिला से कहती है, ”प्रमिला, अब तुम जाओ शहजादे कभी भी कक्ष में आ सकते हैं।“

”राजकुमारी, जाती हूँ, पर एक जिज्ञासा मन में थी यदि आज्ञा हो तो पूछूँ?“

”पूछो प्रमिला, अवश्य पूछो, यहाँ तुम्हारे अतिरिक्त और है ही कौन जिससे हम मन की कह सकें।“

”राजकुमारी, आज आपकी सुहागरात है, क्या आपको बालक धर्मदेव, युवराज शंकरदेव के प्रेमबंधन आज उद्विग्न नहीं कर रहे, क्या उनका स्मरण आपको नहीं आ रहा?“

”धर्मदेव से तो पहली दृष्टि का स्नेह था पर युवराज शंकर ने हमारी देह को स्पर्श किया था हम अंकपाश में स्खलित हुए थे। वे दोनों ही हमारे हृदय के मंदिर के देवता की तरह विराजमान हैं। प्रमिला आज तो हम प्रेम का स्वांग भरेंगे। इस यवन शहजादे को देवलदेवी नहीं उसकी मृत देह समर्पित होगी। आज शय्या पर हम प्रेमिका या पत्नी नहीं एक वेश्या की तरह होंगे। वह वेश्या जो अपनी देह का सौदा करती है, मैं भी सौदा करूँगी प्रमिला स्वधर्म की पुनः स्थापना के लिए इस देह का सौदा। राष्ट्र, कुल और धर्म का नाश करने वालों का नाश करने के लिए तिरोहित कर दूँगी यह नश्वर देह। उस दिन मेरी इन तड़पती आँखों और जलते हृदय को चैन मिलेगा जिस दिन हम खिलजी राजकुल का अंतिम दीपक भी बुझा नहीं देंगे। और हाँ प्रमिला, इस यज्ञ में अब तुम्हें भी अपने देह की आहूति चढ़ानी होगी।“

”मैं सदैव तैयार हूँ राजकुमारी, आज्ञा दें। पर किसके साथ?“

”मालिक काफूर के साथ। तुम्हें संभवता ज्ञात नहीं वह भी पूर्व जीवन में हिंदू रह चुका है, तुम्हें उसके हृदय में सुल्तान बनने की इच्छा प्रबल करनी है। किंतु सावधानी से। वह दक्षिण जा रहा है, इसलिए यह कार्य मेरे लिए तनिक कठिन होगा। तुम उसकी प्रेयसी का स्वांग भरके उसके साथ जाओ और यह कार्य पूर्ण करो।“

”जो आज्ञा राजकुमारी, मैं इस यज्ञ में स्वयं को अर्पित करती हूँ, अब आज्ञा दें, शहजादे आते ही होंगे।“

”जाओ, ईश्वर तुम्हारा कल्याण करें।“

सुधीर मौर्य

नाम - सुधीर मौर्य जन्म - ०१/११/१९७९, कानपुर माता - श्रीमती शकुंतला मौर्य पिता - स्व. श्री राम सेवक मौर्य पत्नी - श्रीमती शीलू मौर्य शिक्षा ------अभियांत्रिकी में डिप्लोमा, इतिहास और दर्शन में स्नातक, प्रबंधन में पोस्ट डिप्लोमा. सम्प्रति------इंजिनियर, और स्वतंत्र लेखन. कृतियाँ------- 1) एक गली कानपुर की (उपन्यास) 2) अमलतास के फूल (उपन्यास) 3) संकटा प्रसाद के किस्से (व्यंग्य उपन्यास) 4) देवलदेवी (ऐतहासिक उपन्यास) 5) मन्नत का तारा (उपन्यास) 6) माई लास्ट अफ़ेयर (उपन्यास) 7) वर्जित (उपन्यास) 8) अरीबा (उपन्यास) 9) स्वीट सिकस्टीन (उपन्यास) 10) पहला शूद्र (पौराणिक उपन्यास) 11) बलि का राज आये (पौराणिक उपन्यास) 12) रावण वध के बाद (पौराणिक उपन्यास) 13) मणिकपाला महासम्मत (आदिकालीन उपन्यास) 14) हम्मीर हठ (ऐतिहासिक उपन्यास ) 15) अधूरे पंख (कहानी संग्रह) 16) कर्ज और अन्य कहानियां (कहानी संग्रह) 17) ऐंजल जिया (कहानी संग्रह) 18) एक बेबाक लडकी (कहानी संग्रह) 19) हो न हो (काव्य संग्रह) 20) पाकिस्तान ट्रबुल्ड माईनरटीज (लेखिका - वींगस, सम्पादन - सुधीर मौर्य) पत्र-पत्रिकायों में प्रकाशन - खुबसूरत अंदाज़, अभिनव प्रयास, सोच विचार, युग्वंशिका, कादम्बनी, बुद्ध्भूमि, अविराम,लोकसत्य, गांडीव, उत्कर्ष मेल, अविराम, जनहित इंडिया, शिवम्, अखिल विश्व पत्रिका, रुबरु दुनिया, विश्वगाथा, सत्य दर्शन, डिफेंडर, झेलम एक्सप्रेस, जय विजय, परिंदे, मृग मरीचिका, प्राची, मुक्ता, शोध दिशा, गृहशोभा आदि में. पुरस्कार - कहानी 'एक बेबाक लड़की की कहानी' के लिए प्रतिलिपि २०१६ कथा उत्सव सम्मान। संपर्क----------------ग्राम और पोस्ट-गंज जलालाबाद, जनपद-उन्नाव, पिन-२०९८६९, उत्तर प्रदेश ईमेल ---------------sudheermaurya1979@rediffmail.com blog --------------http://sudheer-maurya.blogspot.com 09619483963

One thought on “उपन्यास : देवल देवी (कड़ी 41)

  • विजय कुमार सिंघल

    रोचक उपन्यास ! अपने धर्म और देश की रक्षा के लिए शरीर का बलिदान कर देना उत्कृष्ट देशप्रेम है।

Comments are closed.