भजन/भावगीत

मोहन मुरलीवाले, मोहन मुरलीवाले

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर एक कृष्ण-भजन
मनमोहन ने मोह लिया मन, बन गए सबके प्यारे
आज जन्मदिन मोहन का है, बरसेंगे रस-धारे-
मोहन मुरलीवाले, मोहन मुरलीवाले (2)

1.देवकी मां ने जन्म दिया, यशोमति ने उनको पाला
वसुदेव-नंदन होकर भी कहलाए वे नंदलाला-
मोहन मुरलीवाले, मोहन मुरलीवाले (2)

2.शीश पे उनके मोरमुकुट है, गल वैजंतीमाला
कानों में मकराकृत कुंडल, सुंदर नैन विशाला-
मोहन मुरलीवाले, मोहन मुरलीवाले (2)

3.हाथ में लेके एक लकुटिया, मोहन धेनु चराएं
वंशी के मधुरिम सुर छेड़ें, सबको मस्त बनाएं-
मोहन मुरलीवाले, मोहन मुरलीवाले (2)

4.क्रांतिदूत भी बनकर आए, शांतिदूत बन आए
हर पल रहना कर्मवीर हो, यह संदेशा लाए-
मोहन मुरलीवाले, मोहन मुरलीवाले (2)

5.जो भी इनकी शरण में आएं, उनके काज संवरते
इनसे शक्ति पाकर हर-पल, जीवन में वे संभलते-
मोहन मुरलीवाले, मोहन मुरलीवाले (2)

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

9 thoughts on “मोहन मुरलीवाले, मोहन मुरलीवाले

  • नीतू शर्मा

    अतिउत्तम, सुन्दर भजन के लिए आभार

  • राजकुमार कांदु

    श्रद्धेय बहनजी ! बहुत ही बढ़िया भजन जो श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रासंगिक है । अंतरात्मा को शुद्ध कर देनेवाली पावन रचना के लिये आपका ह्रदय से धन्यवाद ।

    • लीला तिवानी

      प्रिय राजकुमार भाई जी, श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. सटीक एवं सार्थक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया.

  • राज किशोर मिश्र 'राज'

    बहन जी प्रणाम बहुत बढ़िया भजन

  • राज किशोर मिश्र 'राज'

    बहन जी प्रणाम बहुत बढ़िया भजन

    • लीला तिवानी

      प्रिय राजकिशोर भाई जी, सटीक एवं सार्थक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया.

    • लीला तिवानी

      प्रिय राजकिशोर भाई जी, सटीक एवं सार्थक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया.

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    बहुत सुन्दर मनमोहक भजन ,लगता है किसी मंदिर में भजन मंडली गा रही हो .

    • लीला तिवानी

      प्रिय गुरमैल भाई जी, यह भजन मंदिर में भजन मंडली के गाने के लिए ही आज बनाया है. इसकी धुन भी बहुत अच्छी है. सटीक एवं सार्थक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया.

Comments are closed.