समाचार

भारतीय साहित्य उत्थान समिति दिल्ली प्रदेश की पहली मीटिंग सम्पन्न

नई दिल्ली। दिनांक 10.12.2017 को अक्षरधाम मंदिर – दिल्ली के पवित्र प्रांगण में संपन्न हुई भारतीय साहित्य उत्थान समिति दिल्ली प्रदेश की पहली मीटिंग !

मीटिंग के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा , सुझाव
हुए , जितना उद्द्येश्य स्वच्छ साहित्य को तथा
साहित्य के प्रति भारतीय युवाओं की रूचि को
बढ़ावा देना रहा !

समिति की प्रदेश अध्यक्ष कवियित्री श्रीमती नमिता
नमन जी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आने वाले
कुछ महीनों में वे और उनकी टीम साहित्य जगत
में कई नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए प्रयासरत
हैं जिनमे शामिल हैं …

लोगों को साहित्य से जोड़ना व् भारत की खत्म होती
साहित्यिक विरासत को बचाते हुए ऊपर लाना !

समिति आने वाले समय में कई युवाओं को इससे
जोड़ने की योजना बना रही है !

साथ ही समिति साहित्यिक प्रतियोगिताएं का भी
आयोजन करने की योजना पर कार्य कर रही है !

इसी के साथ समिति कई और योजनाओं पर
कार्य कर रही है जो जल्द ही सामाजिक पटल
पर क्रियान्वित होते दिखेंगे !

समिति के विचारों से प्रभावित हो कर मशहूर
युवा ग़ज़लकार श्री सुमित द्विवेदी दिलकश जी
ने समिति को अपना 5001 रूपये का आर्थिक अनुदान
दे कर अपना सहयोग किया , कवि श्री राजीव
पराशर जी ने भी 2001 रुपए का अनुदान दिया !

इस मीटिंग के दौरान समिति की प्रदेश अध्यक्षा
कवियित्री श्रीमती नमिता नमन , उपाध्यक्ष श्री
शिव शंकर उपाध्याय , संगठन मंत्री श्री राजीव
पराशर ,सचिव श्री संदीप शर्मा ,
कोषाध्यक्ष श्री मति व्यंजना पांडेय , मशहूर गजलकार सुमित द्विवेदी दिलकश, श्री यशपाल
मस्ती , श्री अतुल द्विवेदी मौजूद रहे !

— विनोद कुमार गुप्ता