सामाजिक

साक्षरता बारहमासा: झीनी झलक- 1

                                             विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर पर विशेष

साक्षरता बारहमासा
                       लेखिका- लीला तिवानी

आज हम आपको साक्षरता बारहमासा की झीनी झलक से परिचित करवा रहे हैं. यह एक तरह का गीतों से सुसज्जित कैलेंडर है. बारहमासा का अर्थ होता है, साल के 12 महीनों में से हर मास का गीत. यह साक्षरता बारहमासा हमने विशेष रूप से विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष में लिखा था. इस साक्षरता बारहमासा की एक विशेषता यह भी है, कि इसके सभी गीत एक ही दिन लिखे गए थे. रविवार 9.7.95 को अलग-अलग धुनों और त्योहारों से संबंधित ये सभी गीत लिखे गए, फेअर किए गए और इनका साक्षरता कैलेंडर बनाया गया. इस सुंदर साक्षरता कैलेंडर के लिए बाजार से कुछ भी नहीं खरीदा गया, घर में उपलब्ध सामग्री से ही इसे सजाया गया. दूसरे दिन जब मैंने यह साक्षरता कैलेंडर अपनी प्रधानाचार्या को दिखाया, उनको यह साक्षरता कैलेंडर बहुत पसंद आया. वे उसी समय इस साक्षरता कैलेंडर को हमारे क्षेत्रीय शिक्षा विभाग कार्यालय में ई.ओ. को देकर आईं, जो कई सालों तक वहां सुसज्जित रहा. ई.ओ. ने मुझे बुलाकर शाबाशी भी दी. फिर तो ऐसे कई साक्षरता कैलेंडर बने, जो अलग-अलग जगहों को शोभित करते रहे. ये सभी धुनें त्योहारों के अनुरूप हैं. विश्व साक्षरता दिवस पर आप भी दो भागों में इस विशेष साक्षरता कैलेंडर या बारहमासा का लुत्फ़ लीजिए. प्रस्तुत है- साक्षरता कैलेंडर का पहला भाग-
साक्षरता बारहमासा जनवरी (नव वर्ष दिवस)

नए साल में भगवन हमको, नया-नया गुण देना 745/9.7.95 
और तू जो कुछ देना चाहे, साक्षरता भी देना-
सबसे पहले सुमति देना
दोष-बुराई सब हर लेना
लिखने का गुण देना भगवन, नया-नया गुण देना-

——————————
साक्षरता बारहमासा जनवरी (गणेश चतुर्थी)

गणपति रख लो मेरी लाज
साक्षरता-धन दे दो आज-
शंकर-सुवन गजानन आओ
रिद्धि-सिद्धि को साथ में लाओ
साक्षरता का दे दो ताज-


साक्षरता बारहमासा फरवरी (महाशिवरात्रि)

जय शिवशंकर भक्तों को, प्रभु दे दो अपना प्यार 
शिवरात्रि पर दे दो भगवन, साक्षरता उपहार-
साक्षरता से भक्ति पाएं, तुझको रखें याद
साक्षरता से शक्ति पाएं, कभी न हो उन्माद
सुख हो चाहे दुःख हो सुन लें, साक्षरता झनकार-
————————–
साक्षरता बारहमासा मार्च (होली)

होली खेल रहे बनवारी, साक्षरता से भर पिचकारी-
1.सारे ग्वाले आए, मस्त मतवाले आए
अपने रंग में रंगने, मोहन प्यारे आए
साक्षरता से रंग दई सारी, साक्षरता से भर पिचकारी-
——————————————-
साक्षरता बारहमासा अप्रैल (विश्व स्वास्थ्य दिवस)

 

सब स्वस्थ रहें और साक्षर हों, यह जीवन ध्येय हमारा
अपनाएं इसे, समझें न इसे, बस स्वास्थ्य दिवस का नारा-

स्वस्थ वही जन रह सकता, जिसे साक्षरता का संबल हो
नई-नई तकनीकों से जीने का जिसे संबल हो
आओ साक्षरता के माध्यम से हम, करें स्वस्थ जग सारा
अपनाएं इसे, समझें न इसे, बस स्वास्थ्य दिवस का नारा-
————————————-
साक्षरता बारहमासा मई (बुद्ध पूर्णिमा)

साक्षरता की सीख मिले जब, 
मानवता की प्रीत खिले जब,
तब मानव तू मुख से बोल,
बुद्धं शरणं गच्छामि,
संघं शरणं गच्छामि,
धम्मं शरणं गच्छामि.
1.डर को जब आतंक डराए,
मानव जब मानव को खाए,
तब मानव तू डर से बोल,
बुद्धं शरणं गच्छामि,
संघं शरणं गच्छामि,
धम्मं शरणं गच्छामि.
—————————————-
साक्षरता बारहमासा जून (गर्मी)

साक्षरता की गर्मी से हम, मौसम को सहलाएं 
गर्मी से गर्मी को काटें, साक्षरता फैलाएं-
1.आतप-वर्षा, सर्दी-गर्मी, आते-जाते रहते
ये तो धर्म हैं जब मौसम के, परेशान क्यों रहते?
हम भी अपना धर्म निभाएं, तनिक नहीं घबराएं
गर्मी से गर्मी को काटें, साक्षरता फैलाएं-
—————————————————————–

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

2 thoughts on “साक्षरता बारहमासा: झीनी झलक- 1

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    लीला बहन , यह बारह मासा पढ़ कर बहुत अच्छा लगा .

  • लीला तिवानी

    साक्षरता का महत्त्व बताने वाले साक्षरता बारहमासा का संक्षिप्त परिचय आपके समक्ष प्रस्तुत है. आशा है आपको पसंद आया होगा. किसी पाठक को पूरा साक्षरता बारहमासा चाहिए, तो वे अपनी ई.मेल. हमें भेजकर पूरा साक्षरता बारहमासा मंगवा सकते हैं.

Comments are closed.