भजन/भावगीत

बहारों ने हर्षाया है

जन्मदिन तेरा आया है, बहारों ने हर्षाया है
नज़ारे झूम-झूम नाचें, खुशी ने गीत गाया है-

1.तेरा जन्मदिन आए मनाने, सूरज-चंदा-तारे
आनंद की कलियां खिलती हैं, महकें फूल निराले
नज़ारे झूम-झूम नाचें, खुशी ने गीत गाया है-जन्मदिन तेरा आया है————-

2.तेरा जन्मदिन आए मनाने, नदियां-सागर-झरने
झूम-नाचकर लहरें आईं, प्रेम से घट को भरने
नज़ारे झूम-झूम नाचें, खुशी ने गीत गाया है-जन्मदिन तेरा आया है————-

3.तेरा जन्मदिन आए मनाने, सारे तेरे प्यारे
देके दुआएं खुश होते हैं, मिलकर साथी सारे
नज़ारे झूम-झूम नाचें, खुशी ने गीत गाया है-जन्मदिन तेरा आया है————-

4.आज है तेरे जन्मदिवस की कितनी प्यारी वेला
इसीलिए तो लगा हुआ है, मन-अंगना में मेला
नज़ारे झूम-झूम नाचें, खुशी ने गीत गाया है-जन्मदिन तेरा आया है————-

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

3 thoughts on “बहारों ने हर्षाया है

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    लीला बहन , भाई साहब के जन्म दिन पर आप ने बहुत सुन्दर कविता लिखी है . इस से सुन्दर तोहफा किया हो सकता है . हमारी ओर से भाई साहब को जन्म दिन की लाखों वधाईआँ .और आप को भी बहुत बहुत वधाई हो . कम्पिऊतर कुछ त्रब्ब्ल दे रहा था . अब ऊपर बैड रूम में आ कर छोटा लैप टॉप इस्तेमाल करना शुरू किया है . एक बार फिर से हमारी ओर से इस पवित्र दिन पर सारे परिवार को मुबारकबाद

    • लीला तिवानी

      प्रिय गुरमैल भाई जी, यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ, कि हमेशा की तरह यह ब्लॉग भी आपको बहुत अच्छा लगा. हम लोगों को बधाइयां और आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. ब्लॉग का संज्ञान लेने, इतने त्वरित, सार्थक व हार्दिक कामेंट के लिए हृदय से शुक्रिया और धन्यवाद.

  • लीला तिवानी

    प्रस्तुत है अत्यंत सुरीली धुन में गाने-नाचने वाला जन्मदिन गीत. आज 24 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है. इस पूर्णिमा की रात में कई प्रकार के पूजा अनुष्ठान और रीति-रिवाजों का निर्वाह किया जाता है. आज ही संयुक्त राष्ट्र संघ का स्थापना दिवस भी है. 1945 में इसकी स्थापना हुई थी.

Comments are closed.