क्षणिका

अड़ियल रवैया

इस बार वर्ल्ड कप में,
गिल्लियों का रवैया बदला हुआ दिखा,
स्टम्प्स से टकराई गेंद,
लेकिन गिरी नहीं गिल्ली,
लगातार पांचवे मैच में गिल्लियों ने,
फिर से दिया धोखा,
प्लास्टिक की हल्की गिल्लियों का,
दावा निकला फोका!
गिल्लियों ने जो कुछ किया अच्छा किया,
गिल्लियों की वजह से,
कुछ बल्लेबाजों की किस्मत चमक उठी,
गेंदबाज ने समझा बल्लेबाज गया,
पर ऐम्पायर की उंगली तो नहीं ही उठी.
गिल्लियों के अड़ियल रवैये ने,
खड़ा कर दिया है बवाल,
ये गिल्लियां रहेंगी या जाएंगी,
अब तो यही है सवाल!

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “अड़ियल रवैया

  • लीला तिवानी

    भारत ने विश्वकप के दूसरे मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी। लेकिन इस मैच के बाद भारत की जीत और ऑस्ट्रेलिया की हार से ज्यादा चर्चा विकेट पर लगी गिल्लियों की हो रही है। यह वर्ल्ड कप में पांचवीं बार हुआ, जब गेंद स्टम्प्स पर लगी, लेकिन गिल्ली नहीं गिरने के कारण बल्लेबाज को आउट नहीं दिया गया। यह गेंद बुमराह ने फेंकी थी और वॉर्नर इसका सामना कर रहे थे। प्लास्टिक ये गिल्लियां, जिन्हें ‘जिंग बेल्स’ का नाम दिया गया है, सभी क्रिकेट प्रेमियों के बीच सुर्खियां बटोर रही हैं।

Comments are closed.