कविता

मैं और मेरे अक्षर

धूप में चलता हूँ,
सुख और आराम को त्यागकर
कि मेरी यात्रा
मानव की ओर है
एक अच्छे समाज की
परिकल्पना में
अक्षरों के साथ
आगे की ओर चलना है
रास्ते में
खूँख्वार जंतु
मानवता को खाते दिखते हैं
उद्वेलित होता हूँ,
पीड़ा से विचलित होता हूँ
क्रोध की ज्वाला फूँकता हूँ
मेरे अक्षर शेर बनते हैं
हथौड़ा बनते हैं
प्रहार करते हैं
हर कदम पर
इन्हीं की हरकतें
छी.. छी…
थू.. थू..थू…
सभ्यता का प्रश्न
मानव का प्रश्न
मानवता का प्रश्न
धर्म का प्रश्न
संस्कृति का प्रश्न
सांप्रदाय का प्रश्न
नीति का प्रश्न
नियमों का प्रश्न
समाज का प्रश्न
विचारों में डूब जाता हूँ।
तेज धूप
गर्म हवाएँ
मुझे घेरती हैं
मन नीरसता के साथ
जम जाता है
रूक जाता हूँ
तभी सहृदयता की शीतल वायु
मुझे संभालती है
अस्मिता के साथ
चलने की ताकत देती है
बाबा साहब की विचारधारा,
महामानव बुद्ध के वचन
मेरे अंदर ताकत भर देते हैं
प्राण शक्ति आ जाती है
मैं और मेरे अक्षर
आगे की ओर अग्रसर होते हैं ।

पी. रवींद्रनाथ

ओहदा : पाठशाला सहायक (हिंदी), शैक्षिक योग्यताएँ : एम .ए .(हिंदी,अंग्रेजी)., एम.फिल (हिंदी), पी.एच.डी. शोधार्थी एस.वी.यूनिवर्सिटी तिरूपति। कार्यस्थान। : जिला परिषत् उन्नत पाठशाला, वेंकटराजु पल्ले, चिट्वेल मंडल कड़पा जिला ,आँ.प्र.516110 प्रकाशित कृतियाँ : वेदना के शूल कविता संग्रह। विभिन्न पत्रिकाओं में दस से अधिक आलेख । प्रवृत्ति : कविता ,कहानी लिखना, तेलुगु और हिंदी में । डॉ.सर्वेपल्लि राधाकृष्णन राष्ट्रीय उत्तम अध्यापक पुरस्कार प्राप्त एवं नेशनल एक्शलेन्सी अवार्ड। वेदना के शूल कविता संग्रह के लिए सूरजपाल साहित्य सम्मान।