15 फरवरी,
जो 14 फरवरी के
24 घंटे बाद का
पल है,
रणधीर कपूर का
जन्मदिवस !
रणधीर की पत्नी
बबीता से कभी
पटी नहीं
यानी डिवोर्स !
दो बेटी में
करिश्मा का डिवोर्स !
करीना की शादी
एक डिवोर्स पति सैफ़ से !
हे लीलामयी 15 फरवरी !
‘प्रेम दिवस’ के
24 घंटे बाद ही
तलाक यानी
‘डिवोर्स दिवस’ !
अगर कोई आपके
अच्छे कार्य पर
संदेह करता है
तो करने देना,
क्योंकि शक सदैव
सोने की शुद्धता पर
किया जाता है,
कोयले की
कालिख पे नहीं !

परिचय - डॉ. सदानंद पॉल
तीन विषयों में एम.ए., नेट उत्तीर्ण, जे.आर.एफ. (MoC), मानद डॉक्टरेट. 'वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर सहित सर्वाधिक 300+ रिकॉर्ड्स हेतु नाम दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 10,000+ रचनाएँ और पत्र प्रकाशित. भारत के सबसे युवा संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में क्वालीफाई. पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.
क्योंकि शक सदैव
सोने की शुद्धता पर
किया जाता है,
कोयले की
कालिख पे नहीं !
वाह! क्या बात कही है!