गीत/नवगीत

मजदूर का पसीना है

हर जगह नींव में मजदूर का पसीना है
फिर भी मझधार में उसका सफ़ीना है
सालो साल मेहनत से बनाता है घर
होता है उसमें फिर औरों का बसर
उसके लीये तो बस झोपड़ी का सीना हे
फिर भी मझधार में उसका सफ़ीना है
खेतों में हल चलाता मजदूरी करता है
धूप में बरसात में दिन भर खटता है
अक्सर तो पड़ता फाकों पे जीना है
फिर भी मझधार में उसका सफ़ीना है
बढ़िया से बढ़िया वो कपड़े बनाता है
बड़े बड़े रईसों की शान वो बढ़ाता है
खुद के फटे कपड़ों को हर दिन सीना है
फिर भी मझधार में उसका सफ़ीना है
सबकी जरुरत है रोटी कपड़ा मकान
सबकी ख्वाहिशें पूरी करता जो इंसान
जीता वो इनके बिना बारहो महीना है
फिर भी मझधार में उसका सफ़ीना है
देखो वही रब का मंदिर भी बनाता है
छेनी से ईश्वर की मूरत को  गढ़ता है
जाने क्यूं वो भी उसी को दुःख दीना है
फिर भी मझधार में उसका सफ़ीना है
पुष्पा अवस्थी “स्वाती”

*पुष्पा अवस्थी "स्वाती"

एम,ए ,( हिंदी) साहित्य रत्न मो० नं० 83560 72460 pushpa.awasthi211@gmail.com प्रकाशित पुस्तकें - भूली बिसरी यादें ( गजल गीत कविता संग्रह) तपती दोपहर के साए (गज़ल संग्रह) काव्य क्षेत्र में आपको वर्तमान अंकुर अखबार की, वर्तमान काव्य अंकुर ग्रुप द्वारा, केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री के कर कमलों से काव्य रश्मि सम्मान से दिल्ली में नवाजा जा चुका है