सबकी ऐसे गुजर गयी
हिन्दू देखे, मुस्लिम देखे, इन्सां देख नहीं पाया
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में, आते जाते उमर गयी
अपना अपना राग लिये सब अपने अपने घेरे में
हर इन्सां की एक कहानी, सबकी ऐसे गुजर गयी
अपना हिस्सा पाने को ही सब घर में मशगूल दिखे
इक कोने में माँ दुबकी थी, जब मेरी वहाँ नजर गयी
दुनिया जब मेरी बदली तो बदले बदले यार दिखे
तेरी इकजैसी सच्ची सूरत, दिल में मेरे उतर गयी
मदन मोहन सक्सेना
बढ़िया ग़ज़ल !