कविता

कविता — ‘स्त्री’

किसी कवि की कल्पनाओं सी
उन्मुक्त …….
उड़ने की आकांक्षा लिए हुए
जहाँ तक हो बहाव
बिखेरती अपने विचार
जमाती आकाश तक अपने
अधिकार …….
लेकिन मन का पक्षी जब करता
विचरण ……
रच देती है कुछ विलक्षण उद्गार
वो खुद नहीं समझ पाती अपने
आंतरिक रहस्य ……
रहती है खामोश सदा सबकुछ खोकर
उतर जाती जब जिद पर
सब हो जाते हैं निरुतर ….
शब्दों के बाण भी भरसक झेलती
नजरों की तीर भी है झेलती
गुजरती है अनंत आतंक और भय
की रातों से होकर …..
बावजूद सब के ऊपर उठती है स्त्री
शालीनता से अपनी विलक्षणता लिए हुए ….!

— संगीता सिंह ”भावना”

संगीता सिंह 'भावना'

संगीता सिंह 'भावना' सह-संपादक 'करुणावती साहित्य धरा' पत्रिका अन्य समाचार पत्र- पत्रिकाओं में कविता,लेख कहानी आदि प्रकाशित

3 thoughts on “कविता — ‘स्त्री’

  • विजय कुमार सिंघल

    अच्छी कविता !

  • डॉ ज्योत्स्ना शर्मा

    सुन्दर प्रस्तुति

  • गुंजन अग्रवाल

    behad umda

Comments are closed.