गीत/नवगीत

गीत : हम उतने अफज़ल मारेंगे

जेएनयू के परिसर में देखो कैसा अंधेर हुआ
कुछ लोगों की नज़रों में इक कुत्ता कैसे शेर हुआ

भारत देश में रहना इन्हें भयानक सपना लगता है
हनुमंथप्पा गैर लगे और अफज़ल अपना लगता है

तार जुड़े हैं उनके हाफिज़, लखवी से बगदादी तक
जो कहते हैं जंग चलेगी भारत की बर्बादी तक

भेजा था माँ-बाप ने पढ़ने कितने ही अरमानों से
लेकिन क्या उम्मीद करें जब मिल गए ये शैतानों से

कितनी मन्नतें मांगी थीं इसके होने की माँ जी ने
बड़े प्यार से नाम कन्हैया रखा था बाबू जी ने

लेकिन उनके विश्वासों का ये कैसा विध्वंस हुआ
कृष्ण नामधारी इस कलयुग में क्यों साबित कंस हुआ

करने क्या आए थे दिल्ली क्या इन्होंने कर डाला
मिट्टी अपने मात-पिता के सब सपनों को कर डाला

आंतक फैलाने वालों का ये महिमामंडन करते हैं
अपने देश की न्याय व्यवस्था का ये खंडन करते हैं

हम भयभीत नहीं छाती पर होने वाले वारों से
असली खतरा हमको है अपने घर के गद्दारों से

कुछ नेताओं ने भी इनके सर पर हाथ फिराया है
भेड़ की खाल में छुपे भेड़ियों का सच सामने आया है

राह दिखाने के बदले तुम बच्चों को भड़काते हो
अपनी रोटी सेंकने को क्यों देश में आग लगाते हो

लड़नी है अब जंग आखरी, आखरी झटका देना है
देशद्रोहियों को चुन-चुन फांसी पर लटका देना है

हम राणा के वंशज हैं तुम क्या हमको धमकाते हो
घर-घर से अफज़ल निकलेगा कहके किसे डराते हो

लड़ेंगे अंतिम साँस तक अपनी लेकिन कभी ना हारेंगे
तुम जितने अफज़ल लाओगे हम उतने अफज़ल मारेंगे

तुम जितने अफज़ल लाओगे हम उतने अफज़ल मारेंगे

— भरत मल्होत्रा

*भरत मल्होत्रा

जन्म 17 अगस्त 1970 शिक्षा स्नातक, पेशे से व्यावसायी, मूल रूप से अमृतसर, पंजाब निवासी और वर्तमान में माया नगरी मुम्बई में निवास, कृति- ‘पहले ही चर्चे हैं जमाने में’ (पहला स्वतंत्र संग्रह), विविध- देश व विदेश (कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्र, पत्रिकाओं व कुछ साझा संग्रहों में रचनायें प्रकाशित, मुख्यतः गजल लेखन में रुचि के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय, सम्पर्क- डी-702, वृन्दावन बिल्डिंग, पवार पब्लिक स्कूल के पास, पिंसुर जिमखाना, कांदिवली (वेस्ट) मुम्बई-400067 मो. 9820145107 ईमेल- rajivmalhotra73@gmail.com

2 thoughts on “गीत : हम उतने अफज़ल मारेंगे

Comments are closed.