लघुकथा

लघु कथा~~”अप्रैल फूल”~~

बात उस समय की है जब मैं बहुत छोटी थी लगभग सात आठ वर्ष की। हमारे पड़ोस में रहने वाली मिश्रा आंटी को पहली अप्रैल के दिन सबको अप्रैल फूल बनाने में बड़ा मज़ा आता। मोहल्ले से लेकर दूर दराज के रिश्तेदारों को भी वो न छोड़तीं और हम बच्चों को तो न जाने एक ही दिन में कितनी बार बेवक़ूफ़ बनातीं। अलग अलग नए नए तरीकों से वो अप्रैल फूल बनातीं। सभी उनकी इस आदत से बखूबी वाकिफ़ थे।

कुछ वर्ष बीत जाने पर वो दूसरे मोहल्ले में रहने चलीं गयीं। उसके लगभग दो वर्ष बाद अप्रैल फूल वाले दिन उनके घर से ख़बर आई कि मिश्रा आंटी आज सुबह चल बसीं। हम सब हैरान कि इतनी हट्टी कट्टी महिला को अचानक क्या हो गया। फिर सबको ख्याल आया कि अवश्य उन्होंने अप्रैल फूल बनाया होगा, ये सोचकर मोहल्ले का कोई भी व्यक्ति उनके घर नहीं गया।

दूसरे दिन हमारे ही मोहल्ले के एक व्यक्ति ने बताया कि मिश्रा आंटी सचमुच नहीं रहीं। ये सुनकर हम सब अवाक रह गए। हम सबने ये सोचा कि उनके घर न जाकर हम उनको फूल बना देंगे पर वो जाते जाते भी हमको बेवक़ूफ़ बना ही गयीं।

नीरजा मेहता

नीरजा मेहता

नाम-----नीरजा मेहता ( कमलिनी ) जन्मतिथि--- 24 दिसम्बर 1956 वर्तमान/स्थायी पता-- बी-201, सिक्का क्लासिक होम्स जी एच--249, कौशाम्बी गाज़ियाबाद (यू.पी.) पिन--201010 मोबाइल नंबर---9654258770 ई मेल---- mehta.neerja24@gmail.com शिक्षा--- (i)एम.ए. हिंदी साहित्य (ii)एम.ए. संस्कृत साहित्य (iii) बी.एड (iv) एल एल.बी कार्यक्षेत्र-----रिटायर्ड शिक्षिका सम्प्रति-----लेखिका / कवयित्री प्रकाशन विवरण-- प्रकाशित एकल काव्य कृतियाँ-- (1) "मन दर्पण" (2) "नीरजा का आत्ममंथन" (3) "उमंग" (बाल काव्य संग्रह) प्रकाशित 23 साझा काव्य संग्रह---- क़दमों के निशान, सहोदरी सोपान 2, सहोदरी सोपान 3, भावों की हाला, कस्तूरी कंचन, दीपशिखा, शब्द कलश, भारत की प्रतिभाशाली हिंदी कवयित्रियाँ, भारत के प्रतिभाशाली हिंदी रचनाकार, काव्य अमृत, प्रेम काव्य सागर, शब्द गंगा, शब्द अनुराग, कचंगल में सीपियाँ, सत्यम प्रभात, शब्दों के रंग, पुष्पगंधा, शब्दों का प्याला, कुछ यूँ बोले अहसास, खनक आखर की, कश्ती में चाँद, काव्य गंगा, राष्ट्र भाषा हिन्दी सागर साहित्य पत्रिका। प्रकाशित 2 साझा कहानी संग्रह-- (1) अंतर्मन की खोज (2) सहोदरी कथा पत्र-पत्रिकायें--- देश विदेश के अनेकों पत्र- पत्रिकाओं व ई-पत्रिकाओं में प्रकाशित रचनायें। (शीघ्र प्रकाशित होने वाली संस्मरण पर आधारित एकल पुस्तक, 5 साझा काव्य संग्रह और 2 साझा कहानी संग्रह।) (3) सम्मान विवरण--- (1) साहित्य क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं /समूहों द्वारा कई बार सम्मानित---- काव्य मंजरी सम्मान, छंदमुक्त पाठशाला समूह द्वारा चार बार सम्मानित, छंदमुक्त अभिव्यक्ति मंच द्वारा पाँच बार सम्मानित, श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान, साहित्यकार सम्मान ( दो बार प्राप्त हुआ ), भाषा सहोदरी हिंदी सम्मान (दो बार प्राप्त हुआ), साहित्य गौरव अलंकरण सम्मान, आगमन समूह द्वारा सम्मानित, माँ शारदे उत्कर्ष सम्मान , दीपशिखा सम्मान, शब्द कलश सम्मान, काव्य गौरव सम्मान (दो बार प्राप्त हुआ ), गायत्री साहित्य संस्थान द्वारा सम्मानित, नारी गौरव सम्मान, युग सुरभि सम्मान, शब्द शक्ति सम्मान, अमृत सम्मान, प्रतिभाशाली रचनाकार सम्मान, प्रेम सागर सम्मान, आगमन साहित्य सम्मान, श्रेष्ठ शब्द शिल्पी सम्मान, हिन्दी साहित्य गौरव सम्मान, हिन्दी सागर सम्मान (संपादक सम्मान ), हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा सम्मानित। (2) उपाधि---काव्य साहित्य सरताज उपाधि ( ग्वालियर साहित्य कला परिषद {मध्य प्रदेश}द्वारा प्राप्त ) (3) विद्यालय से भी दो बार शिक्षक दिवस पर "बेस्ट टीचर अवार्ड" प्राप्त हुआ है। (1997 और 2008 में

2 thoughts on “लघु कथा~~”अप्रैल फूल”~~

  • लीला तिवानी

    प्रिय सखी नीरजा जी, अक्सर ऐसा होता है, इस बार प्रत्यूषा के बारे में सबने ऐसा ही सोचा.

  • ओमप्रकाश क्षत्रिय "प्रकाश"

    आदरणीय नीरज मेहता जी , बहुत सुन्दर लघुकथा . बधाई .

Comments are closed.