कविता

खूरच रहा हूँ

खूरच रहा हूँ

…………….

शायद चार दिवारों से घिर कर

बन जाता हो घर किन्तु

बस इतना काफी तो नही होता

आशियाने को बसाने के लिए

याद है मुझे तेरे आने के पहले

चांदनी चौक से लेकर आया था

एक गैस का चुल्हा और

एक स्टील वाला चिमटा

हाँ तुमने कहाँ था बिना चिमटा तुम

 सेक नही सकती रोटियाँ

एक छोटा पूजा घर 

जो यूँ ही अव्यवस्थित पड़ा था

लेकर आया था मै

माता के संग

 कुछ और देवताओं की तस्वीरें

और तेरे आने के बाद

बिग बाजार से कुछ फूलदार

किचेन में समान रखने वाले 

फलावर्स के ब्रांडेड डिब्बे

तुमने आते ही बदले थे

ड्राइंग रूप में रखे बेंत वाली कुर्सी

और सेन्टर टेबल का कवर

सफेद चादरों का सेट भी तो हम 

लेकर आये थे गोरिया हाट से

तुझे पसंद है

हर खिड़की मे सिल्क वाले पर्दे

जो बहुत मशक्कत के बाद हम

बड़ा बाजार में ढूँढ पाए थे

एक लाल चुंदरी का 

अलग पर्दा भी तो सिलवाया था

जो बाटती है 

डाइनिंग रूम को ड्राइंग रूम से 

और याद है ना वो

रबर वाला कमल का फूल

जो तैर सकता है पानी में

जिसे हमने सजा रखा है अपने

सीसे वाले डाइनिंग टेबल पर

बस तेरे साथ चलते चलते

ना जाने यह चाहरदिवारी

कब घर में तब्दील हो गयी

और मै खानाबदोश से आदमी

पता भी नही चला

पर आज पाँच साल बाद

 मकान मालिक का फरमान आया है

बस दो हफ्ते में करना है खाली मकान

क्या कहूँ  उनसे , कहते है 

किरायदार से मकान का रिश्ता

बस किराए तक का  होता है

तो बस ढूँढ लिया है नयी छत

और खूरच रहा हूँ दिवारों से यादें

गठरी में समेट लेने को

कि पीठ पर लाद कर ले जा सकूँ

बसाने को एक और घर

किसी और के अगले फरमान तक

          अमित कु अम्बष्ट ” आमिली”

अमित कुमार अम्बष्ट 'आमिली'

नाम :- अमित कुमार अम्बष्ट “आमिली” योग्यता – बी.एस. सी. (ऑनर्स) , एम . बी. ए. (सेल्स एंड मार्केटिंग) जन्म स्थान – हाजीपुर ( वैशाली ) , बिहार सम्प्रति- स्वतंत्र लेखन विभिन्न समाचार पत्र और पत्रिकाओं में निरंतर आलेख और कविताएँ प्रकाशित पत्रिका :- समाज कल्याण ( महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मासिक पत्रिका), अट्टहास, वणिक टाईम्स, प्रणाम पर्यटन, सरस्वती सुमन, सिटीजन एक्सप्रेस, ककसाड पत्रिका , साहित्य कलश , मरूतृण साहित्यिक पत्रिका , मुक्तांकुर साहित्यिक पत्रिका, राष्ट्र किंकर पत्रिका, लोकतंत्र की बुनियाद , समर सलील , संज्ञान साहित्यिक पत्रिका,जय विजय मासिक बेव पत्रिका इत्यादि समाचार पत्र: - प्रभात खबर, आज , दैनिक जागरण, दैनिक सवेरा ( जलंधर), अजित समाचार ( जलंधर ) यशोभूमि ( मुम्बई) ,उत्तम हिंदु ( दिल्ली) , सलाम दुनिया ( कोलकाता ) , सन्मार्ग ( कोलकाता ) , समज्ञा ( कोलकाता ) , जनपथ समाचार ( सिल्लीगुडी), उत्तरांचलदीप ( देहरादून) वर्तमान अंकुर ( नोएडा) , ट्रू टाइम्स दैनिक ( दिल्ली ) ,राष्ट्र किंकर साप्ताहिक ( दिल्ली ) , हमारा पूर्वांचल साप्ताहिक ( दिल्ली) , शिखर विजय साप्ताहिक , ( सीकर , राजस्थान ), अदभुत इंडिया ( दिल्ली ), हमारा मेट्रो ( दिल्ली ), सौरभ दर्शन पाक्षिक ( भीलवाड़ा, राजस्थान) , लोक जंग दैनिक ( भोपाल ) , नव प्रदेश ( भोपाल ) , पब्लिक ईमोशन ( ) अनुगामिनी ( हाजीपुर, बिहार ), लिक्ष्वी की धरती ( हाजीपुर, बिहार ), नियुक्ति साप्ताहिक ( रांची / वैशाली , बिहार) इत्यादि प्रकाशित कृति :- 1 . खुशियों का ठोंगा ( काव्य संग्रह ) उदंतमरुतृण प्रकाशन , कोलकाता साझा काव्य संग्रह ............................... 1. शब्द गंगा (साझा ), के.बी.एस प्रकाशन , दिल्ली 2. 100 कदम (साझा ) , हिन्द युग्म , दिल्ली 3. काव्यांकुर 4 ( साझा ) शब्दांकुर प्रकाशन, दिल्ली 4. भाव क्षितिज ( साझा ) वातायन प्रकाशन, पटना 5.सहोदरी सोपान 3 ( साझा) , भाषा सहोदरी संस्था , दिल्ली 6 रजनीगंधा ( पता :- PACIFIC PARADISE FLAT NO - 3 A 219 BANIPARA BORAL KOLKATA 700154 MOB - 9831199413