गीतिका/ग़ज़ल

वज़ह

यूँ तो कहते हो हरदम
तुम्हारे हर दर्द से वाक़िफ़ हूँ मैं
समझता हूँ हर अनकही भी तुम्हारी
फिर ये जो दिखाते हो कभी कभी
इस बेरुख़ी की वजह क्या है?

आस लगाये देखती रहती हूँ
राह तुम्हारे आने की पर
आते भी हो तो ऐसे कि
जैसे कोई वास्ता नही मुझसे
इस बेरुख़ी की वजह क्या है?

माना कि रहते हो मसरूफ बहुत
ग़म और भी हैं मोहब्बत के सिवा
लेकिन हम भी तो थे कभी े
तेरे मंजूर-ए-नज़र तो आज
इस बेरुख़ी की वजह क्या है?

कहते तो नही कुछ भी जुबां से
लेकिन समझती हूँ ख़ामोशी तुम्हारी
एक बार तो कहो तुम भी दिल की
क्यों रहते हो मुझसे दूर पास होकर भी
इस बेरुख़ी की वजह क्या है?

सुमन शर्मा

नाम-सुमन शर्मा पता-554/1602,गली न0-8 पवनपुरी,आलमबाग, लखनऊ उत्तर प्रदेश। पिन न0-226005 सम्प्रति- स्वतंत्र लेखन प्रकाशित पुस्तकें- शब्दगंगा, शब्द अनुराग सम्मान - शब्द गंगा सम्मान काव्य गौरव सम्मान Email- rajuraman99@gmail.com