कविता

दो कविताएँ

(1)

बहुत जरुरी हैं डैडी

 

समाज में रहने के लिए

झूठी सहानुभूतियों से बचने के लिए

एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व बनने के लिए

घर में अनैतिकता के अप्रवेश के लिए

किसी की उपेक्षा से दूर रहने के लिए

स्वयं को अधिकारयुक्त और सबल समझने के लिए

बहुत जरुरी हैं डैडी

 

(2)

बारबार याद आते हैं डैडी

 

जब कोई डाँटता है

जब कभी अपनत्व के खो जाने

का अहसास हो जाता है

जब कभी हर ज़िद को पूरा करवाने का

मन हो जाता है

जब कभी मम्मी का विषादित मुख देखकर

उनके भी कभी खो न जाने का

भय हृदय में कौंध जाता है

जब कभी किसी सफलता पर

डैडी के मुख की स्वाभिमानी खुशी

भरा चेहरा याद आ जाता है

तब बारबार याद आते हैं डैडी

डॉ. शुभ्रता मिश्रा

डॉ. शुभ्रता मिश्रा वर्तमान में गोवा में हिन्दी के क्षेत्र में सक्रिय लेखन कार्य कर रही हैं । उनकी पुस्तक "भारतीय अंटार्कटिक संभारतंत्र" को राजभाषा विभाग के "राजीव गाँधी ज्ञान-विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार-2012" से सम्मानित किया गया है । उनकी पुस्तक "धारा 370 मुक्त कश्मीर यथार्थ से स्वप्न की ओर" देश के प्रतिष्ठित वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली से प्रकाशित हुई है । इसके अलावा जे एम डी पब्लिकेशन (दिल्ली) द्वारा प्रकाशक एवं संपादक राघवेन्द्र ठाकुर के संपादन में प्रकाशनाधीन महिला रचनाकारों की महत्वपूर्ण पुस्तक "भारत की प्रतिभाशाली कवयित्रियाँ" और काव्य संग्रह "प्रेम काव्य सागर" में भी डॉ. शुभ्रता की कविताओं को शामिल किया गया है । मध्यप्रदेश हिन्दी प्रचार प्रसार परिषद् और जे एम डी पब्लिकेशन (दिल्ली)द्वारा संयुक्तरुप से डॉ. शुभ्रता मिश्राके साहित्यिक योगदान के लिए उनको नारी गौरव सम्मान प्रदान किया गया है। इसी वर्ष सुभांजलि प्रकाशन द्वारा डॉ. पुनीत बिसारिया एवम् विनोद पासी हंसकमल जी के संयुक्त संपादन में प्रकाशित पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न कलाम साहब को श्रद्धांजलिस्वरूप देश के 101 कवियों की कविताओं से सुसज्जित कविता संग्रह "कलाम को सलाम" में भी डॉ. शुभ्रता की कविताएँ शामिल हैं । साथ ही विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में डॉ. मिश्रा के हिन्दी लेख व कविताएं प्रकाशित होती रहती हैं । डॉ शुभ्रता मिश्रा भारत के हिन्दीभाषी प्रदेश मध्यप्रदेश से हैं तथा प्रारम्भ से ही एक मेधावी शोधार्थी रहीं हैं । उन्होंने डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से वनस्पतिशास्त्र में स्नातक (B.Sc.) व स्नातकोत्तर (M.Sc.) उपाधियाँ विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान के साथ प्राप्त की हैं । उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से वनस्पतिशास्त्र में डॉक्टरेट (Ph.D.) की उपाधि प्राप्त की है तथा पोस्ट डॉक्टोरल अनुसंधान कार्य भी किया है । वे अनेक शोधवृत्तियों एवम् पुरस्कारों से सम्मानित हैं । उन्हें उनके शोधकार्य के लिए "मध्यप्रदेश युवा वैज्ञानिक पुरस्कार" भी मिल चुका है । डॉ. मिश्रा की अँग्रेजी भाषा में वनस्पतिशास्त्र व पर्यावरणविज्ञान से संबंधित 15 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं ।

5 thoughts on “दो कविताएँ

  • अर्जुन सिंह नेगी

    हृदय सपर्शी कविताओं के लिए बधाई

    • डॉ शुभ्रता मिश्रा

      धन्यवाद नेगी जी

  • लीला तिवानी

    प्रिय सखी शुभ्रता जी. डैडी पर अत्यंत भावपूर्ण कविताओं ने द्रवीभूत कर दिया. अत्यंत सार्थक कविताओं के लिए आभार.

  • लीला तिवानी

    प्रिय सखी शुभ्रता जी. डैडी पर अत्यंत भावपूर्ण कविताओं ने द्रवीभूत कर दिया. अत्यंत सार्थक कविताओं के लिए आभार.

    • डॉ शुभ्रता मिश्रा

      धन्यवाद मेडम

Comments are closed.