कविता

नारी बन जा एक चिंगारी

नारी बन जा एक चिंगारी
नारी मत रह भोली भाली
घुट-घुट के जीना मत नारी
गम के आँसू पीना मत नारी ।
है सहनशील तू संस्कारी,
नारी बन जा एक चिंगारी ।।
तुझे इतना लाचार बनाया
तुझे डराया और धमकाया
कभी दहेज के लिए सताया
लालच की ज्वाला में जलाया ।
है अब प्रतिकार की बारी,
नारी बन जा एक चिंगारी ।।
किया अन्याय और अत्याचार
शादी बन गया एक व्यापार
बनी कुप्रथाओ का शिकार
यातनाएँ तुझको दी अपार ।
क्यूँ बनकर बैठी बैचारी,
नारी बन जा एक चिंगारी ।।
तू जो घर से अकेली निकली
किसी हवस का शिकार बनी
लोकापवाद की आग में जली
फिर भी तुझे बदनामी मिली ।
आखिर क्यूँ है ऐसी लाचारी,
नारी बन जा एक चिंगारी ।।
कर इस संताप का विरोध
हर अन्याय का ले प्रतिशोध
कुप्रथाओ से न हो कमजोर
जुल्म का विरोध हो पुरजोर ।
कर ले तू जंग की तैयारी,
नारी बन जा एक चिंगारी ।।
तुझ बिन ना खुशियाँ मिलेगी
तुझ बिन ना बगियाँ खिलेगी
तेरे बिना दूनियाँ है अधूरी
दूनियाँ में तू भी है जरूरी ।
तुझसे महके बगियाँ सारी,
नारी बन जा एक चिंगारी ।।

नीतू शर्मा 'मधुजा'

नाम-नीतू शर्मा पिता-श्यामसुन्दर शर्मा जन्म दिनांक- 02-07-1992 शिक्षा-एम ए संस्कृत, बी एड. स्थान-जैतारण (पाली) राजस्थान संपर्क- neetusharma.prasi@gmail.com