कविता

कविता : चूल्हे की रोटियाँ

सुदूर गाँव से

जब आता है फ़ोन

किसी आत्मीय का

बातों ही बातों में

जिक्र होता है

ठण्ड के मौसम में तपते हुए

चूल्हे के ताप का l

 

और साथ ही

तवे से उतरती

उन अधपक्की रोटियों का भी

जो रख दी जाती हैं

सुलगते अंगारों पर

पकने के लिए

ताकि उनमें भर सके

स्वाद

अमृत सा l

 

याद आती है माँ

रोटियाँ सेंकती

संयुक्त परिवार के चूल्हे में

खाना खाते समय

पिता की दी गई नसीहतें

दादी की चिंताएं

लुप्त होते

नैतिक मूल्यों एवं

संस्कारों को लेकर l

 

दादा का

हुक्का गुड़गुडाते हुए

लेना रिपोर्ट सभी से

दिन भर के क्रियाकलापों की

धमाचौकड़ी मचाते

बच्चों की टोली का

घेर लेना चाचू को

घर आते ही

चटपटी गोलियों और

टॉफियों की चाह में l

 

जरूरतें

अब ले आई हैं

गाँव से दूर

अब तवे से उतरती रोटी

सेंकी जाती है

गैस के स्टोव पर

और पुनः गर्म होती हैं

हीटर पर

सर्दी के मौसम में

खाने से ठीक पहले l

 

माला के मनकों की तरह

अब बिखर गए हैं

संयुक्त परिवार

टूट रहें है तिलिस्म

संवेदनाओं के

गाँव के थोड़े से घरों से

पैदा हो गए हैं अब

अनेक घर !

-मनोज चौहान 

मनोज चौहान

जन्म तिथि : 01 सितम्बर, 1979, कागजों में - 01 मई,1979 जन्म स्थान : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के अंतर्गत गाँव महादेव (सुंदर नगर) में किसान परिवार में जन्म l शिक्षा : बी.ए., डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), पीजीडीएम इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी l सम्प्रति : एसजेवीएन लिमिटेड, शिमला (भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम) में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत l लेखन की शुरुआत : 20 मार्च, 2001 से (दैनिक भास्कर में प्रथम लेख प्रकाशित) l प्रकाशन: शब्द संयोजन(नेपाली पत्रिका), समकालीन भारतीय साहित्य, वागर्थ, मधुमती, आकंठ, बया, अट्टहास (हास्य- व्यंग्य पत्रिका), विपाशा, हिमप्रस्थ, गिरिराज, हिमभारती, शुभ तारिका, सुसंभाव्य, शैल- सूत्र, साहित्य गुंजन, सरोपमा, स्वाधीनता सन्देश, मृग मरीचिका, परिंदे, शब्द -मंच सहित कई प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय पत्र - पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में कविता, लघुकथा, फीचर, आलेख, व्यंग्य आदि प्रकाशित l प्रकाशित पुस्तकें : 1) ‘पत्थर तोड़ती औरत’ - कविता संग्रह (सितम्बर, 2017) - अंतिका प्रकाशन, गाजियाबाद(ऊ.प्र.) l 2) लगभग दस साँझा संकलनों में कविता, लघुकथा, व्यंग्य आदि प्रकाशित l प्रसारण : आकाशवाणी, शिमला (हि.प्र.) से कविताएं प्रसारित l स्थायी पता : गाँव व पत्रालय – महादेव, तहसील - सुन्दर नगर, जिला - मंडी ( हिमाचल प्रदेश ), पिन - 175018 वर्तमान पता : सेट नंबर - 20, ब्लॉक नंबर- 4, एसजेवीएन कॉलोनी दत्तनगर, पोस्ट ऑफिस- दत्तनगर, तहसील - रामपुर बुशहर, जिला – शिमला (हिमाचल प्रदेश)-172001 मोबाइल – 9418036526, 9857616326 ई - मेल : mc.mahadev@gmail.com ब्लॉग : manojchauhan79.blogspot.com