राजनीति

दोस्त और दुश्मन

जिसके पास शत्रुघ्न सिन्हा जैसा दोस्त हो उसे दुश्मन की क्या जरुरत है और जिसके पास राहुल , केजरीवाल जैसा दुश्मन हो उसे किसी दोस्त की क्या जरुरत है / जिस मोदी को सरे भाजपाई और मिडिया वाले भी मिलकर प्रख्यात न कर पाते उसे ए दोनों घर घर बड़ी सहजता से पहुंचा दिए / मोदी बस इन लोगो को कोई चुटकुला बोलकर उकसा भर देते है / मोदी किस रणनीति के तहत यह करते है यह तो वही जाने लेकिन इनका फायदा मोदी खूब उठा रहे है / जब भी ए चर्चा से थोड़ा दूर होते है कोई न कोई चुटकला छोड़ देते है , बस फिर ए दोनों उट पटांग बातो से मोदी प्रचार में जुट जाते है ज्यादे से ज्यादे मोदी के लिए ही फायदेमंद होता है / सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी का हस्र देखने के बाद भी लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है / मोदी को समझ ही नहीं प् रहे है / जिसकी पूरी दुनिया कायल हो चुकी है उसी को हलके में ले रहे है , मजाक उड़ा रहे है , यह नहीं समझ रहे है की मोदी को बोत लेने भी आता है और मोदी कह भी चुके है की चार साल विकाश और पांचवे साल राजनीती ! इस समय विपिन रावत का बयान चर्चा में है जिसके साथ भाजपा मजबूती से खड़ी है साथ साथ पूरा देश खड़ा है , कांग्रेस उलूल जुलूल बयान देकर क्या संकेत देना चाहती है समझ से परे है / जिस बयान पर मानवाधिकार वादी भी टिपण्णी करने से बच रहे है उस पर बोलकर कांग्रेस अनायास जिन्नावादी बनाता नजर आ रहा है / अभी माँ दुर्गा को वेश्या और महिषासुर कहने की आग ठीक से बुझ भी न पाई थी की अब रानी पद्मावती को खिलजी का प्रेमिका बताने का शिगूफा छोड़ दिया गया है / तुर्रा यह की नामचीन इतिहासकार इस पुरे कहानी को ही काल्पनिक साबित करने में जुट गए है जिनको तीन तलाक का नाम लेने में डर लगता है / आश्चर्यजनक है यही लोग माँ दुर्गा और पद्मावती का इतिहास लिखने बैठ गए है / समझ नहीं रहे है की सिर्फ तुष्टिकरण न करने के कारण मोदी आज प्रधान मंत्री के कुर्सी तक पहुँच गए है , अगर कही ट्रैम्प बन गए तो क्या हाल होगा ? पुरे देश के लिए यही बेहतर होगा की लोग जिन्नावादी मानसिकता से ऊपर उठे क्योकि अब देश का पुनर्बिभाजन सम्भव नहीं है / धर्मनिरपेक्षता का छद्म भी लोगो के समझ में आने लगा है /

राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय

रिटायर्ड उत्तर प्रदेश परिवहन निगम वाराणसी शिक्षा इंटरमीडिएट यू पी बोर्ड मोबाइल न. 9936759104