कविता

आने वाला कल

विश्व में हर जगह फैला प्रदूषण है ,
महामारी फैलती रोगो की भरमार है ।
नदियाँ सीमायें लाँघ बस्तियाँ बहा रही हैं ,
अपनी करनी से परेशान संसार है ।
प्रकृति से छेड़छाड़ करना बड़ा महँगा पड़ा
अब तो विज्ञान की भी गलती नही दाल है ।
ओजोन पर्त छिद्रित हुई, छाईं ग्रीन हाउस गैसें,
भूस्खलन हो,बर्फ गले ,जीना मुहाल है ।
हमने शस्य श्यामला को स्वार्थ हित अपने,
मात्र कूड़े का एक डिब्बा बना डाला ।
चमकते हम रहें, लेकिन काम से अपने ,
कर दिया पार्यावरण को प्रदूषित काला ।
काट कर जंगल ,धरा की खोद कर छाती,
कंकरीटों के हमने जाल बिछाये ।
जब जब अपनी दुर्दशा पर भूमि है रोती,
तब तब उसके अश्रुजल से बाढ़ आ जाती ।
अब वह दिन नही है दूर ,
जब महाप्रलय आयेगा।
इस महाप्रलयी दानव को ,
दर्पण दिखायेगा ।
कहेगा तू कर मेरा अब सामना ,
देखता हूँ तुझमे कितनी जान है ।
सामने जो खड़ा है,दुश्मन तेरा,
तेरे दुष्कर्मों का फल है,
तेरी ही संतान है ।
लायेगा लड़ने को वो ,गैसे विषैली,
सेनापति का प्रदूषण नाम होगा ।
घातक विकिरणों की सेना साथ होगी,
नेत्र ,श्वाँस,त्वचा रोग  देना उसका काम होगा ।

कैंसर सा अमोघ हथियार होगा ।

हार मानना तेरा बेकार होगा ।

क्योंकि उसके अंदर भावनाएँ नही होंगी,

न किसी के प्रति दया का भाव होगा ।

एक विध्वंसक का वो विध्वंस करके,

मानव सभ्यता को वो मिटा जायेगा ।

लाखों जातियाँ जो निगल गया

जो अपने क्रियाकलापों से

उस मानव को उसके पापों का ,

परिणाम ही खा जायेगा ।

इससे पहले कि वो दिन आये,

चेतों !

नही तो इसका बहुत बुरा परिणाम होगा ।

अभी तो प्रकृति एक नमूना दिखा रही है,

आगे भगवान जाने फिर क्या अंजाम होगा ।

———————— डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी

*डॉ. दिवाकर दत्त त्रिपाठी

नाम : डॉ दिवाकर दत्त त्रिपाठी आत्मज : श्रीमती पूनम देवी तथा श्री सन्तोषी . लाल त्रिपाठी जन्मतिथि : १६ जनवरी १९९१ जन्म स्थान: हेमनापुर मरवट, बहराइच ,उ.प्र. शिक्षा: एम.बी.बी.एस. एम.एस.सर्जरी संप्रति:-वरिष्ठ आवासीय चिकित्सक, जनरल सर्जरी विभाग, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ,फतेहपुर (उ.प्र.) पता. : रूम नं. 33 (द्वितीय तल न्यू मैरिड छात्रावास, हैलट हास्पिटल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर (उ.प्र.) प्रकाशित पुस्तक - तन्हाई (रुबाई संग्रह) उपाधियाँ एवं सम्मान - १- साहित्य भूषण (साहित्यिक सांस्कृतिक कला संगम अकादमी ,परियावाँ, प्रतापगढ़ ,उ. प्र.द्वारा ,) २- शब्द श्री (शिव संकल्प साहित्य परिषद ,होशंगाबाद ,म.प्र. द्वारा) ३- श्री गुगनराम सिहाग स्मृति साहित्य सम्मान, भिवानी ,हरियाणा द्वारा ४-अगीत युवा स्वर सम्मान २०१४ अ.भा. अगीत परिषद ,लखनऊ द्वारा ५-' पंडित राम नारायण त्रिपाठी पर्यटक स्मृति नवोदित साहित्यकार सम्मान २०१५, अ.भा.नवोदित साहित्यकार परिषद ,लखनऊ ,द्वारा ६-'साहित्य भूषण' सम्मान साहित्य रंगोली पत्रिका लखीमपुर खीरी द्वारा । ७- 'साहित्य गौरव सम्मान' श्रीमती पुष्पा देवी स्मृति सम्मान समिति बरेली द्वारा । ८-'श्री तुलसी सम्मान 2017' सनातन धर्म परिषद एवं तुलसी शोध संस्थान,मानस नगर लखनऊ द्वारा ' ९- 'जय विजय रचनाकार सम्मान 2019'(गीत विधा) जय विजय पत्रिका (आगरा) द्वारा १०-'उत्तर प्रदेश काव्य श्री सम्मान' विश्व हिंदी रचनाकार