कुण्डली/छंद

घनाक्षरी (छंद)

हिन्दुओं की आस्था भी मखौल बनी भारत में ।
देख राजनीति का ये रंग रोष छा रहा ।।
ईश्वर की मूरत को पत्थर बताए कोई ।
कोई पुष्ट भोजन गोमाँस को बता रहा ।।
.
धर्म और जाति में तलाशते हैं वोट सभी ।
बाँटते हैं देश नहीं अफसोस आ रहा ।।
‘सेक्युलरवाद’ का नया ही रूप देखता हूँ ।
एकता, अखण्डता को शब्द-युद्ध ढा रहा ।।


– राम दीक्षित ‘आभास’

राम दीक्षित 'आभास'

राम मिलन दीक्षित 'आभास' , माता- प्रेम लता दीक्षित , पिता- राम प्रकाश दीक्षित , जन्म - 18 अगस्त 1987 , स्थायी निवास - ग्राम-पोस्ट अम्बरपुर, सिधौली, जिला सीतापुर (उ.प्र.) , शिक्षा - स्नातक , पुरस्कार - सी.ए. परीक्षा के लिए गोल्ड मैडल एवं प्रमाण पत्र , प्रकाशित कृति - "अन्तस के बोल" (काव्य संग्रह) , विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में निरन्तर प्रकाशन , लेखन विधाएं - छंद , कविता, कहानी , उपन्यास , ग़ज़ल , व्यंग्य , निबन्ध, आलेख , वर्तमान पता- सत्य सदन, 1/118, सेक्टर 1, जानकीपुरम विस्तार , लखनऊ - 226031 Mob. 09919120222 email- rammdixit1@gmail.com