कविता

कविता “तुम मेरे मम्मी-पापा हो”

तुम मेरे मम्मी-पापा हो,
यह मैं सब से कहती हूँ।
हर पल हर क्षण मेरे पापा,
आप के दिल में रहती हूं।।

मेरे आने की आहट से,
तुम कैसे खिल जाते हो।
मेरे दुख पीड़ा के क्षण में,
तुम पहले मिल जाते हो।।

मेरे दुख से दुखी हो जाते,
सुख तुमको लगता प्यारा।
कितने रिश्ते हैं इस जग में,
पर यह है सबसे न्यारा।।

राधा गोद खिलाई तुमने,
उसको प्यार से पाला।
जग की सारी खुशियां दी,
और अपना दिया निवाला।।

होकर बड़ी स्वयं को मैं,
पाती हूं अब भी मुनिया।
मम्मी-पापा में बसती है,
मेरी सारी दुनिया।।

— राधा तिवारी

राधा तिवारी

निवासी-खटीमा (उत्तराखण्ड) जन्म तिथि-27 सितम्बर, 1968 पति- श्री गोपालदत्त तिवारी कार्य- अंग्रेजी अध्यापिका राजकीय उ.मा.विद्यालय, सबौरा, ब्लॉक-खटीमा (उत्तराखण्ड)