गीतिका/ग़ज़ल

हमें रसातल दिखा रही कुदरत

हरी चदरिया तहा रही कुदरत।
सबक हमें अब सिखा रही कुदरत।

विष-बेलें जो हमने हैं बोईं
उनका ही विष पिला रही कुदरत।

उँगली-इशारा देख न पाए हम
अब उँगली पर नचा रही कुदरत।

धूल बना दी हमने नम माटी
हमें धूल अब चटा रही कुदरत।

हमने उसका रस निचोड़ डाला
हमें रसातल दिखा रही कुदरत।

हाथ छुड़ाया उससे मैत्री का
अब तो छक्के छुड़ा रही कुदरत।

हमने उसके लिए कुआँ खोदा
खाई में हमें धका रही कुदरत।

हम घिरनी पर रहे घुमाते उसे
अब तो “कल्पना” घुमा रही कुदरत।

-कल्पना रामानी

*कल्पना रामानी

परिचय- नाम-कल्पना रामानी जन्म तिथि-६ जून १९५१ जन्म-स्थान उज्जैन (मध्य प्रदेश) वर्तमान निवास-नवी मुंबई शिक्षा-हाई स्कूल आत्म कथ्य- औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद मेरे साहित्य प्रेम ने निरंतर पढ़ते रहने के अभ्यास में रखा। परिवार की देखभाल के व्यस्त समय से मुक्ति पाकर मेरा साहित्य प्रेम लेखन की ओर मुड़ा और कंप्यूटर से जुड़ने के बाद मेरी काव्य कला को देश विदेश में पहचान और सराहना मिली । मेरी गीत, गजल, दोहे कुण्डलिया आदि छंद-रचनाओं में विशेष रुचि है और रचनाएँ पत्र पत्रिकाओं और अंतर्जाल पर प्रकाशित होती रहती हैं। वर्तमान में वेब की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘अभिव्यक्ति-अनुभूति’ की उप संपादक। प्रकाशित कृतियाँ- नवगीत संग्रह “हौसलों के पंख”।(पूर्णिमा जी द्वारा नवांकुर पुरस्कार व सम्मान प्राप्त) एक गज़ल तथा गीत-नवगीत संग्रह प्रकाशनाधीन। ईमेल- kalpanasramani@gmail.com