लघुकथा

मैंने बोई राखी

राखी का त्योहार आने ही वाला था. रंगबिरंगी राखियों से बाजार सजे हुए थे. मैंने भी कुछ राखियां घर में बनाईं और कुछ बाजार से खरीदकर भाई-भतीजों को भेज दीं. रात को सोते समय भी राखियों के बारे में ही सोचते-सोचते नींद आ गई. सपने में देखा- बहुत खूबसूरत गमले में मैंने राखी बोई है, मैं उसे पानी दे रही हूं, राखी का पौधा फलता-फूलता है. मैं उसके बीजों को सहेजकर रखती हूं, भाई को भेजती हूं, सखी-सहेलियों को भी भेजती हूं, हर तरफ से राखी के सुंदर पौधे की तारीफों के संदेश आ रहे हैं और मुझे हर्षा रहे हैं. तभी नींद खुल जाने से मेरी खुशी न जाने किधर को चली गई, पर जाते-जाते मुझे आश्चर्यचकित अवश्य कर गई. क्या राखी भी बोई जा सकती है? तभी मेरे मोबाइल पर टन की आवाज हुई. मैंने मोबाइल खोला, तो सामने एक समाचार आया-

बोई जा सकने वाली राखी: वर्षों तक हरा-भरा रहेगा भाई-बहन का प्यार

राखी बोने का मेरा सपना सच हो गया था.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

3 thoughts on “मैंने बोई राखी

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    सुन्दर रचना लीला बहन .

    • लीला तिवानी

      प्रिय गुरमैल भाई जी, यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ, कि आपको हमेशा की तरह यह ब्लॉग भी बहुत अच्छा लगा. ब्लॉग का संज्ञान लेने, इतने त्वरित, सार्थक व हार्दिक कामेंट के लिए हृदय से शुक्रिया और धन्यवाद.

  • लीला तिवानी

    नई-नई तकनीकें सामने आ रही हैं. पहले हमने आपको कॉर्ड वाली तुलसी बोने के बारे में बताया था. गमले में मिट्टी डालकर उसमें तुलसी के पौधे वाला कॉर्ड डाल दीजिए. किसी खाद-वाद की जरूरत नहीं, एक सप्ताह बाद तुलसी का पौधा उग जाएगा. अब बोने वाली राखी सामने आई है. प्लांटसिल की दिव्या शेट्टी का मानना है कि पर्यावरण के अनुरूप ये राखियां ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। उन्होंने कहा,‘‘ भाई और बहन का रिश्ता एक पौधे की तरह हमेशा फलता-फूलता रहता है। राखी में जो बीज हैं वह एक वर्ष तक खराब नहीं होंगे। अब तक हम चार लाख प्लांटेबल राखी बॉक्स बेच चुके हैं।’’ इन पर जो बीज हैं वह ल्यूपिन फ्लॉवर, टमाटर, गेंदे के पौधे और तुलसी के पौधे के हैं। बोई जा सकने वाली राखियों की कीमत 251 रूपए से शुरू है। दस राखियों के सेट लिए यह 1,001 रूपए है।

Comments are closed.