गीत/नवगीत

गीत – नफरत

चलो मिटायें नफरत दिल से , यही सच्चा प्रयास करें ।
सरस , सरल हो जाये जीवन ,ऐसी मन से आस करें ।
व्यर्थ दलित को निम्न जानकर,अहम हृदय पर क्यों थोपें
जाति -पाति के भेद में पड़कर ,पीठ छुरा भी मत घोपें ।
दीवारें मजहब की तोड़ें ,इंसा पर विश्वास करें ।
सरस ,सरल हो जाये जीवन ,ऐसी मन से आस करें ।
प्रेम लुटाओ भरे हाथ से ,टीस न दो मन भावों को ।
मन सबके सौहार्द रोप दो ,नहीं  कुरेदो घावों को ।
दुख समेट मुस्कान बिखेरो ,प्रति पल यह अभ्यास करें ।
सरस ,सरल हो जाये जीवन ,ऐसी मन से आस करें ।
रीना गोयल ( हरियाणा)

रीना गोयल

माता पिता -- श्रीओम प्रकाश बंसल ,श्रीमति सरोज बंसल पति -- श्री प्रदीप गोयल .... सफल व्यवसायी जन्म स्थान - सहारनपुर .....यू.पी. शिक्षा- बी .ऐ. आई .टी .आई. कटिंग &टेलरिंग निवास स्थान यमुनानगर (हरियाणा) रुचि-- विविध पुस्तकें पढने में रुचि,संगीत सुनना,गुनगुनाना, गज़ल पढना एंव लिखना पति व परिवार से सन्तुष्ट सरल ह्रदय ...आत्म निर्भर