गीतिका/ग़ज़ल

गज़ल

किसी को लबों की ललाई ने लूटा,
हमें   शायरों   की  रुबाई ने लूटा।
यकीनन बहुत मर्तबा लुट चुके हम,
अभी एक दिल की रुलाई ने लूटा।
शिकायत नहीं है हमें कंटकों से,
सदा फूल की आशनाई ने लूटा।
कहाँ दम किसी गैर की बाजु़ओं में,
लगाकर नक़ब ख़ास भाई ने लूटा।
किए   रौशनी  रात में दीप देकर,
सुबह उनके दीया- सलाई ने लूटा।
गई थी हवा संग चलने को कहकर,
अवध को उसी की भलाई ने लूटा।
डॉ अवधेश कुमार अवध

*डॉ. अवधेश कुमार अवध

नाम- डॉ अवधेश कुमार ‘अवध’ पिता- स्व0 शिव कुमार सिंह जन्मतिथि- 15/01/1974 पता- ग्राम व पोस्ट : मैढ़ी जिला- चन्दौली (उ. प्र.) सम्पर्क नं. 919862744237 Awadhesh.gvil@gmail.com शिक्षा- स्नातकोत्तर: हिन्दी, अर्थशास्त्र बी. टेक. सिविल इंजीनियरिंग, बी. एड. डिप्लोमा: पत्रकारिता, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग व्यवसाय- इंजीनियरिंग (मेघालय) प्रभारी- नारासणी साहित्य अकादमी, मेघालय सदस्य-पूर्वोत्तर हिन्दी साहित्य अकादमी प्रकाशन विवरण- विविध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन नियमित काव्य स्तम्भ- मासिक पत्र ‘निष्ठा’ अभिरुचि- साहित्य पाठ व सृजन