कविता

आँसू की बरसात

नयन कभी जो बादल बनकर
आँसू की बरसात हैं करते,
मन की तप्त ज़मीं को थोड़ा
शीतल,निर्मल, शान्त ये करते,
अाँसू की भी चमक निराली
बिजली बन पलकों पे चमकते,
सिसकियाँ भर गर्जनाएं होती
भोले-भाले सपने हैं डरते,
नयन कभी जो बादल बनकर
आँसू की बरसात हैं करते.

नीतू शर्मा 'मधुजा'

नाम-नीतू शर्मा पिता-श्यामसुन्दर शर्मा जन्म दिनांक- 02-07-1992 शिक्षा-एम ए संस्कृत, बी एड. स्थान-जैतारण (पाली) राजस्थान संपर्क- neetusharma.prasi@gmail.com