हास्य व्यंग्य

कवि की दीवानगी

मुझको साहब कविता लिखने का खब्त हो गया , मैं रोज जो भी मन में आए कविता ,बकवास दूसरों के शब्दों में ,लिखने लगा क्योंकि मैं तो अपनी कविताओं का सृजनकर्ता हूं मैं तो बकवास नहीं कह सकता । मैं अपनी कविताओं को लोगों को सुनाने में उत्सुक रहता पर सुने कौन ।अपनी कविताएं किस को सुनाए । लोगों को रोकता था अपनी कविताओं को सुनाने के लिए पर कोई सुनने को राजी हो नहीं होता था । अपनी कविताएं सुनाए बिना बड़ा बैचेन हो गया कोई तो सुन ले मेरी रचनाएं पर कोई राजी नहीं होता था ।
एक दिन यह सोचा चलो किसी होटल चलते है वहां कोई होगा बैठा उसे चाय और समोसे खिला कर सुनाऊंगा अपनी कविता मन हलका हो जाएगा । मेरा गुबार भी निकाल जाएगा । मैं घर से उठा अपनी बाइक उठाई जेब में पैसों का बटुआ रखा और निकल पड़ा पास के होटल में । होटल अभी खाली था एक मेज में बैठ गया और दरवाजे की तरफ देखने लगा । इतने में एक प्रौढ़ सज्जन घुसते दिखे । मैं बहुत खुश हुआ और उन्हें नमस्कार किया उन्होंने भी प्रतिउत्तर में अपने दोनों हाथ जोड़ दिए । मैंने उनसे कहा आइए मिल कर एक साथ चाय पीते है और खायेगे भी
वो बोले हूं । मैंने कहा हां और उन्हें अपनी टेबल पर बैठा कर चाय समोसों का ऑर्डर दे दिया और अपना कविता पाठ शुरू कर दिया । बीच बीच में खाने का और सामान भी ऑर्डर देता रहा । अपनी एक कविता के बाद दूसरी कविता उनके सामने परोसता रहा वो बड़ी तन्मयता से मेरी ओर देखते रहे मुझे इससे प्रोत्साहन मिलता रहा । काफी देर होने के बाद चाय आदि पीने के बाद वह हाथ जोड़कर खड़े हो गए और बोले- अब चलता हूं । चलते हुए मैंने उनको अपना परिचय दिया वो अपने हाथों को कान के पास हिलाते हुए बोले- मैं कुछ सुन नहीं सकता, बेहरा हूं ।

— ब्रजेश

*ब्रजेश गुप्ता

मैं भारतीय स्टेट बैंक ,आगरा के प्रशासनिक कार्यालय से प्रबंधक के रूप में 2015 में रिटायर्ड हुआ हूं वर्तमान में पुष्पांजलि गार्डेनिया, सिकंदरा में रिटायर्ड जीवन व्यतीत कर रहा है कुछ माह से मैं अपने विचारों का संकलन कर रहा हूं M- 9917474020