कविता

समय

समय होता है बहुत मुल्यवान
पर हम समझते नहीं नादान
समय के साथ छिपे रहते हैं खजाने
इसे वे समझते हैं जो होते हैं सयाने
समय के खजाने को समझना है
इसे अब ब्यर्थ नहीं जाने देना है
समय की चाल को जो समझते हैं
वे अवश्य संसार में महान बनते हैं
समय तो बहुत ब्यर्थ चला गया है
पर अब हमें संभल जाना ही है
समय को जो इंसान बर्बाद करता है
समय भी उसे अवश्य बर्बाद करता है
समय के साथ समय के मुल्य समझना है
समय का आज से ही सदुपयोग करना है
समय बना सकता है आपको धनवान
समय बना सकता है आपको विद्वान
समय के खजाने को जानो अवश्य
समय को समझकर बनाओ भविष्य
समय का सदुपयोग करें सब मिलेगा
मेहनत करें परिणाम अच्छा ही होगा
अगर परिणाम अपने अनुकूल न हो
तो भी कोई गलत राह पर मन न हो
समय का सदुपयोग ही मेरे अनुभव का सार
परिणाम मिलेगा आपको कर्म के अनुसार
निराश कभी न होना मेरे साथियों सभी
आत्महत्या जैसा काम न करना कभी
मैंअनुभव से लिख रहा हूं ये सब जो जाना
मित्रों आप इसे अवश्य जीवन में अपनाना
समय का सदुपयोग करें व पाएं मनचाहा
 अनुभव का सार है यह मानो मेरा कहा।
— दशरथ निषाद

दशरथ निषाद

गांव-भोजपल्ली,पो+आ-लोईंग, जिला-रायगढ़(छ.ग) पिनकोड-496001.शिक्षा-आठवीं. मोबाइल-9617490653, Em‌ail-dashrathnishad4446@gmail.com‌