संस्मरण

अरे वाह संजय जी

अरे वाह संजय जी ! एमएस का एक मैच मैंने राजेन्द्र स्टेडियम, कटिहार में देखा था । राँची में एकबार मिलने का अवसर मुझे भी प्राप्त हुआ। आपके पास एमएस से जुड़ने का और भी संस्मरण होंगे, तो मेरे मैसेंजर पर लिख भेजिए । मैं आपके और उनसे संबंधित जानकारियों पर पोस्ट लिखूँगा, संजय जी ! यह गर्व ही नहीं, गौरव की बात है । विकिपीडिया के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी का जन्म बिहार के राँची, अब झारखंड की राजधानी है, में एक मध्यवर्गीय राजपूत परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम पान सिंह और माता श्रीमती देवकी देवी है । उनके पिताजी श्री पान सिंह राँची में ही मेकोन कंपनी के जूनियर मैनेजमेंट वर्ग में काम करते थे। मेकॉन लिमिटेड कंपनी केंद्र सरकार के स्वामित्ववाली एक सार्वजनिक क्षेत्र मे आनेवाली कंपनी है। रांची में पान सिंह और उनके परिवार को रहने के लिए सरकारी निवासस्थान मिला था। धौनी की माता श्रीमती देवकी देवी रही हैं । धौनी की एक बहन है, जिनका नाम जयंती है और एक भाई है, जिनका नाम नरेन्द्र है। धोनी का बडा भाई नरेंद्र सिंह राजनीति में कार्यरत हैं और उनकी बहन जयंती गुप्ता एक शिक्षिका है। पहले धौनी के बाल लम्बे हुआ करते थे, जो अब उन्होंने कटवा लिए हैं, क्योंकि वे अपने पसंदीदा बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम जैसे दिखना चाहते थे।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.